सड़क और सीवर की समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र कौलागढ़ वार्ड की सड़क व सीवर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना- प्रदर्शन किया । इस दौरान कौलागढ़ की दो मुख्य समस्याओं पर धरना दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि शहीद नीरज थापा द्वार से बाजावाला तक सड़क निर्माण व कौलागढ़ में सीवर-लाइन के विषय पर नगर निगम देहरादून ने पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की अनदेखी कर रखी है। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि नगर निगम देहरादून में पिछले 15 साल यानी 2008 से भाजपा का ही मेयर है और 35 साल से इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक है किंतु कौलागढ़ की इन समस्याओं पर आजतक किसी ने समाधान करने का प्रयास नहीं किया। अगर जल्दी ही क्षेत्र की समस्या पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं करी तो कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए जमीनी स्तर पर ऐसे और संघर्ष प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने निगम के होर्डिंग के 300 करोड़ के खेल का पर्दाफाश किया है और अब कांग्रेस ही देहरादून के आमजन की समस्याओं के लिये सरकार को जगाने हेतु जमीन पर संघर्ष रही है। धरना प्रदर्शन में कार्यक्रम अध्यक्ष अभिनव थापर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी, विजय प्रसाद भट्टाराई, विनोद जोशी, घनश्याम वर्मा, अभिषेक तिवारी, ताराचंद, लक्की राणा, कुंवर सिंह आदि ने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन विजय भट्टाराई ने किया।