कांग्रेस पार्टी के संग्ठनात्मक चुनाव हेतु देहरादून में होगी डी.आर.ओ. की बैठकः विजय सारस्वत
देहरादून 1 मई: उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। इसी के तहत 6 मई, 2022 को राजधानी देहरादून में डी.आर.ओ. की बैठक आयोजित की गई है जिसमें पीआरओ जी.सी. चन्द्रशेखर सांसद (कर्नाटक) को पी.आर.आ.े, मनोज भारद्वाज (नई दिल्ली) तथा श्री जयशंकर पाठक (झारखण्ड) शामिल रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन एवं प्रदेश चुनाव प्राधिकरण के समन्वयक विजय सारस्वत ने बताया कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया के तहत 6 मई को पीआरओ, डी.आर.ओ. की बैठक प्रदेश कंाग्रेस कमेटी कर्यालय देहरादून में आयोजित की गई है।
विजय सारस्वत ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव समय पर सम्पन्न कराने के लिए कंाग्रेस पार्टी के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद द्वारा उत्तराखण्ड में संगठनात्मक चुनाव हेतु पी.आर.ओ., एपीआरओ, डीआरओ नियुक्त किये जा चुके हैं तथा पार्टी के प्रदेश संगठन द्वारा सभी जिलों में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बैठक के उपरान्त सभी डीआरओ अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से बैठकें कर चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी डीआरओ से अपीक्षा की गई है कि अपने प्रभार वाले जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत करेंगे।
विजय सारस्वत ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री जी के निर्देशों के अनुसार पार्टी संगठन के चुनाव निश्चित समय पर सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में नौजवानों को पार्टी में विषेश महत्व दिया जायेगा तथा नये लोगों व एक नई ऊर्जा के साथ पार्टी संगठन को मजबूती दी जायेगी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के मध्य ही प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी पूरे प्रदेश का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी के गढ़वाल मण्डल दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।