PoliticsUttarakhand

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी चम्पावत के दिये गये वकतव्य पर उठाये सवाल, जिलाधिकारी को तत्काल हटाने की मांग कीः- विजय सारस्वत

देहरादून।   उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के नेतृत्व में उप निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार से मुलाकात कर जिलाधिकारी चम्पावत को उनके पद से हटाये जाने की मांग की।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने अपने पत्रांक संख्या पीसीसी/23/22 दिनांक 12 मई, 2022 का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शिकायती पत्र में 55-चम्पावत विधानसभा चुनाव की घोषणा के उपरान्त दिनांक 22 अप्रैल, 2022 को जिलाधिकारी चम्पावत के पद पर श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी की नियुक्ति का विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए उनकी नियुक्ति निरस्त करने की मांग की गई थी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि जिलाधिकारी चम्पावत जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं, का आज दिनांक 13 मई, 2022 को समाचार पत्रों में दिये गये वक्तव्य जिसमें उनके द्वारा जिला नोडल अधिकारी की नियुक्ति तिथि 30 अप्रैल, 2022 बताते हुए कांग्रेस पार्टी की शिकायत को गलत ठहराया गया है। जबकि मुख्य विकास अधिकारी चम्पावत द्वारा अपने पत्रांक 98/समीक्षा बैठक/2022-23 दिनांक 7 मई, 2022 में मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 2 मई, 2022 को दिये गये निर्देशों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत पूरी तरह से राज्य सरकार के दबाव में कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी का वक्तव्य भारतीय प्रशानिक सेवा नियमावली के भी विरूद्ध है तथा उनके इस पद पर रहते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की संभावना समाप्त होती दिखाई देती हैं। पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को उनके पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए। यदि कांग्रेस पार्टी के आग्रह पर न्यायोचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो पार्टी इस संदर्भ में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष भी अपना पक्ष रखेगी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत के समाचार पत्रों में दिये गये वक्तव्य का हवाला देते हुए चम्पावत विधानसभा उपचुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने की मांग की।
कंाग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के अलावा गढवाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, श्रीमती गोदावरी थापली, विजय पाल रावत, महिला जिलाध्यक्ष रूद्रप्रयाग शशि सेमवाल, जसविन्दर सिह गोगी, राॅबिन त्यागी, वेदान्त उपाध्याय, शिवकुमार राजपूत, अजय रावत, विनीत प्रसाद भट्ट, सुलेमान अली आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button