News UpdatePoliticsUttarakhand
कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव 26 अगस्त से बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र का चार दिवसीय करेंगे दौरा
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य देवेंद्र यादव 26 अगस्त से 29 अगस्त तक बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा करेंगे। वे इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरेंगे ।इस दौरान में वे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के अलावा अनेक जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे करेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र यादव का यह दौरा कांग्रेस प्रचार को नई गति प्रदान करेगा ।उन्होंने बताया कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहले ही क्षेत्र का व्यापक दौरा कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के अन्य 40 स्टार प्रचारक जल्द ही इस क्षेत्र का तूफानी द्वारा करेंगे ।उन्होंने दावा किया कांग्रेस इस चुनाव में भारी बहुमत से इस चुनाव को जीतेगी ।उन्होंने बताया कि बागेश्वर में कांग्रेस की हवा चल रही है और और पार्टी के सीट नेताओं के प्रचार के बाद यह हवा तूफान में बदल जाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव को जीतने में सफल होंगे।