वार्ड एवं बूथ स्तर पर कांग्रेस के पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगेः एलडीएम प्रभारी
देहरादून। देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय पर एआईसीसी के एलडीएम उत्तराखंड लोकसभा कोऑर्डिनेटर व कन्वीनर डॉ. उमा शंकर ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
तत्पश्चात बैठक में उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संजय गौतम महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग को अल्मोड़ा लोकसभा की द्वाराहाट विधानसभा का एलडीएम प्रभारी बनाया गया, साथ ही देवेंद्र सिंह को एलडीएम प्रदेश कमेटी में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। डाॅ0 उमा शंकर ने बताया कि उत्तराखण्ड में आने वाले चुनावों को देखते हुए प्रत्येक जिला, ब्लाॅक, विधानसभा, वार्ड एवं बूथ स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएगें जो प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे, तथा समय-समय पर बैठक करके कांग्रेस की नीति रीति और देश निर्माण में योगदान को प्रचार प्रसार करेंगे। डॉ. उमाशंकर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से संदीप पाल, डॉक्टर प्रकाश चंद, हर्ष पाल मिश्रा, मदनलाल ढींगिया कार्यालय प्रभारी, शैलेंद्र शेखर, सतेंद्र कुमार सहित टिहरी व हरिद्वार आदि समीपस्थ स्थानों से काफी संख्या में लोगों ने भाग।