News UpdatePoliticsदिल्ली

कांग्रेस नेताओं ने चुनाव नीति को लेकर की चर्चा, बनायी रणनीति

दिल्‍ली।  माणिकराव ठाकरे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दिल्‍ली में तेलंगाना कांग्रेस के सभी नेताओें के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष खरगेकांग्रेस के नेता राहुल गांधी और वेणुगोपाल जीइन सभी ने तेलंगाना के नेताओं के साथ चुनाव के लिए किस तरीके से आगे जाना चाहिएकिस मुद्दे को आगे ले जाना चाहिएइसके लिए सभी नेताओ के साथ डिस्‍कस कियावन टू वन सभी के जो भी सुझाव थेवो उन्‍होंने सभी को वक्‍त देकर सभी के सुझाव सुने हैं और उसी के आधार पर जो प्रोग्राम हैजो आगे ले जाने की बात हैजो मुद्दे हैंतेलंगाना की जो स्थिति है उसके ऊपर फोकस करने के लिए उनके सुझाव हमें मिले हैं।

     सबसे पहले उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार के खिलाफ जो जनता में नाराजगी हैजो वायदे तेलंगाना सरकार ने चुनाव के वक्‍त किए थेकोई वायदा उन्‍होंने नहीं निभाया है। लगातार सरकार बनने के बाद खुद की फैमिली के लिएखुद के लिए और जो भी तेलंगाना का रेवन्‍यू हैजो तेलंगाना की जनता का पैसा हैवो पूरी तरह लुटाया जा रहा है अपनी पार्टीअपने खुद के और अपनी फैमिली के लिए। तो तेलंगाना की जनता नाराज है। जो हमारी सोच हैश्रीमती सोनिया गांधी जी ने उस वक्‍त जनता की आवाज सुनकर तेलंगाना को अलग राज्‍य का दर्जा दियाउस  वक्‍त सोनिया जी का जो मकसद थावो तेलंगाना की जनताजहां पर बहुत बड़ी तादाद में एससीएसटीओबीसीमाइनोरिटीबहुत बड़ा तबका गरीबी से जूझ रहा हैउनकी मदद करने के लिए तेलंगाना अलग बनाया थालेकिन आज तेलंगाना की स्थिति में 10 साल के बाद कुछ उसमें परिवर्तन तो आया नहींलेकिन लगातार केसीआर जी की तरफ सेबीआरएस की तरफ से तेलंगाना की लूट हो रही है और जनता ये चाहती है कि वहां का बदलाव हो और इसीलिए सभी नेताओं को एक साथ होकरसभी कार्यकर्ताओं को एक साथ होकर जनता के पास जाना चाहिएघर-घर जाना चाहिए और जो भी हम जनता के लिए हमारी गवर्नमेंट आने के बाद करने वाले हैं, उसके बारे में सबसे पहले घर-घर तक संदेश पहुंचाने की जिम्‍मेदारी तेलंगाना कांग्रेस की हैउसी के लिए आप सिस्‍टम बनाइए।

     बड़ी तेजी के साथ हमें आगे जाना हैजो अभी परि‍स्थितियां बदली हैंजिसके कारण पूरी तरह तेलंगाना की जनता कांग्रेस में विश्‍वास करके कांग्रेस की ओर देख रही है कि कांग्रेस इस तेलंगाना के लिएतेलंगाना की जनता के लिए अच्‍छी उन्नति की राह लेकर आएगीतेलंगाना का विकास होगाहर दबे हुए समाज का विकास होगा, ये उम्‍मीद तेलंगाना में जगी है।

     आज जैसे केसीआरबीआरएस हर स्‍टेट मेंतेलंगाना में बीजेपी के साथ जुड़ रही हैमहाराष्‍ट्र में भीजहां-जहां पर कांग्रेस पार्टी मजबूत हैवहां वहां पर बीजेपी को मदद पहुंचे, इसलिए वहां पर कोशिश हो रही है। पूरे देश में हम देखते हैं कि जहां-जहां पर भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैंबीजेपी की मदद हो सकती हैउस तरीके के प्रोग्राम उन्‍होंने हाथ में लिए हुए हैं। तो हम समझते हैं कि वहां पर हमारे किसान भाई हैंजिनके लिए पूरी ताकत के साथ उन तक संदेश कांग्रेस का पहुंचाना हैवो जिम्‍मेदारी। महिलाओं के लिएयुवाओं के लिएओबीसी के लिएओबीसी में हर कम्‍युनिटी के लिएमाइनोरिटी के लिएसभी के लिए एक प्रोग्राम बनाने के लिए उन्‍होनें स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि पहले इसके ऊपर फोकस करो आप जो भी गरीब तबका है उनके ऊपर फोकस करोउनकी किस तरीके से आगे मदद होगी अपनी गवर्नमेंट आने के बादउस तरीके से हमने एक साथ होकर उस तरीके का प्रोग्राम हमें बनाना है। तो ये स्‍पष्‍ट रूप से उन्‍होंने कहा कि सभी नेता एक साथ होकर तेलंगाना में काम करेंसभी कार्यकर्ता काम करेंसभी को इस चुनाव के लिए एक साथ होकरमजबूती के साथ बीआरएस को वहां पर हमें हराना है और आज की तारीख में बीआरएस के खिलाफ तेलंगाना की जनता है। इसलिए 100 प्रतिशत वहां पर कांग्रेस की सरकार आएगीये मैं यहां पर विश्‍वास दिलाना चाहता हूंक्‍योंकि तेलंगाना की जनता चाहती है।

      इसलिए  राहुल गांधी जी ने स्‍पष्‍ट तरीके से कहा कि सब अभी चुनाव के लिए तैयार हो जाइएआपसी जो कुछ मतभेद होंवो छोड़ दीजिएसबका कांग्रेस अपना घर हैएकजुट होकर ताकत के साथ हमको मुकाबला करना हैये संदेश श्री राहुल गांधी ने सभी नेताओं से बातचीत करने के बादसबकी सुनने के बाद उन्‍होंने स्‍पष्‍ट रूप से ये कहा है। इतना ही मैं कहना चाहूंगाबाकी हमारे अध्‍यक्ष जी हैंसीनियर नेता हैंवो भी आपसे बात करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button