News UpdatePolitics
कांग्रेस नेता प्रीतमसिंह ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड का किया समर्थन
देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ ‘राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड’ के तत्वाधान में ‘परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच’ कर रहे शिक्षक व अन्य कार्मिकों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन लाये जाने पर उनके बीच पहुंच “पुरानी पेंशन बहाली” की उनकी मांग का समर्थन किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार हैं वहां पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है, यहाँ तक कि कांग्रेस की नवगठित हिमाचल प्रदेश सरकार भी घोषणा पत्र के अनुरूप इस दिशा में कार्य कर रही है। उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि OPS की मांग के लिये आपके संघर्ष, आपके संकल्प में कांग्रेस पार्टी सदैव आपके साथ खड़ी है।
इस दौरान पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक राजपुर रोड़ राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष, लालचंद शर्मा व अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।