PoliticsUttarakhand
कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने नगर निगम देहरादून में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उठाये सवाल
देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा नें नगर निगम देहरादून में फेली अव्यवस्थाओं को लेकर देहरादून नगर निगम मेंयर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद षर्मा नें कहा की नगर निगम की ओर से भवन का दाखिल खारिज करने के शुल्क में कई गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी है। जो कि ठीक नहीं है। वर्तमान में दाखिल खारिज का शुल्क 150 रुपए लिया जाता है। लेकिन नगर निगम प्रसाशन इस दर को कई गुना बड़ा रहा है। पहले से ही महँगाई ओर बेरोजगारी से लोगों की कमर टूटी हुई है। ऐसे में दाखिल खारिज का शुल्क बढ़ाना लोगों के लिए आफत खड़ा करना है।
उन्होनें कहा घर घर से कूड़ा उठान और कूड़ा निस्तारण प्लांट का काम कर रही कंपनी भी जाने वाली है। जबकि अभी तक नई कंपनी को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। ऐसे में सफाई का संकट खड़ा हो सकता है तथा षहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित कूड़ाघरों की सफाई भी नहीं हुयी है जिसका आमजन में रोश व्याप्त है। कांग्रेस की मांग है कि जल्द से जल्द नई कंपनी का चयन कर सफाई व्यवस्था को ठीक किया जाए।
उन्होनें यह भी कहा की इस समय मौसम अनुकूल है। कांग्रेस की मांग है सभी वार्डों की गलियों की मरम्मत और गड्ढे भरने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
वहीं मृक्तक पशुओं के लिए शहर मैं किसी जगह इलेक्ट्रिक शव ग्रह को बनाया जाए। पूर्व में शहर में कई निर्माण कार्यों के टेंडर हुए थे, लेकिन अभी तक काम धरातल मैं नहीं आये है। इसलिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए ठेकेदारों का भुगतान भी लंबित है। इसलिए नए कामों को शुरू करने से पहले ठेकेदारों का लंबित भुगतान जारी किया जाए।