News UpdatePoliticsUttarakhand
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप 16 दिसंबर को कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के नीचे तहसील में करेंगे सांकेतिक सत्याग्रह
धीरेंद्र प्रताप 16 दिसंबर को जंगली जानवरों द्वारा निर्दोष नागरिकों को खा जाने और बंदरों सूअरो द्वारा किसानों की फसल नष्ट किए जाने के विरुद्ध कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के नीचे तहसील में सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व ,प्रवक्ता तथा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप आगामी 16 दिसंबर को प्रातः 11:00 कोटद्वार की तहसील में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के नीचे जंगली जानवरों भालू और गुलदार द्वारा निर्दोष नागरिकों पर हमले और उनकी हत्या किए जाने और बंदरों और सूअरों द्वारा किसानों की फसल नष्ट किए जाने के विरुद्ध सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए
11:00 बजे से 12:30 बजे तक सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के कोटद्वार नगर अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप तहसील में प्रेस वार्ता भी करेंगे और राज्य आंदोलनकारियों की बैठक भी लेंगे।
उन्होंने कहा कि जंगली जानवर गुलदार और भालूओ ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है ।वही बंदर और सूअरों ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है और उनका फसलें बोने का हौसला ही तोड़ दिया है ।जिस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।्उन्होंने कहा धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले को लेकर सड़कों पर आने का फैसला किया है।
इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य को बने हुए 22 वर्ष हो गए हैं परंतु अभी भी अनेक महत्वपूर्ण राज्य निर्माण आंदोलनकारी ए्ऐसे हैं जिनका चिन्हिकरण अब तक नहीं हुआ है ।
इस सत्याग्रह में ऐसे वंचित राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की मांग और 10% क्षैतिज आरक्षण को लागू किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।