Uttarakhand
क्राग्रेस के उतराखण्ड प्रभारी देवेद्र यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे
हरिद्वार। आज क्राग्रेस के उतराखण्ड प्रभारी देवेद्र यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे यहाँ उन्होंने क्राग्रेस के विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर आगामी 2022 मे उतराखण्ड मे होने वाले चुनाव पर चर्चा की तथा शाम हरकी पैडी पर गंगा आरती मे भाग लिया तथा उसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए जयराम आश्रम पहुंचे! जहाँ उन्होंने ने प्रत्रकारो से आगामी चुनाव को ले कर वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से किसान सडकों पर उतर रहा है वह दृशता है कि वह भाजपा द्वारा थोपे गये कानून से पिडित है! नही तो किसान इतने लम्बे समय तक आन्दोलन के लिये नही उतरता! भाजपा सरकार को चाहिए की इस कानून को वापस लेना चाहिए! आज युवा परेशान है बेरोजगार है ! आनेवाले चुनाव को लेकर वे आज हरिद्वार आये है मैंने माँ गंगा से प्रार्थना की मां गंगा इन्हें शत् बुद्धि दे ! जो उनका फर्ज है उनके जो काम है! उनको जल्द जल्द पुरा करे! और आने वाले चुनाव के लिये क्राग्रेस लगातार पिछले चार बर्षो से हमारी कोशिश है कि ये भ्रष्ट तम सरकार के खिलाफ लोगो की जो जन भावनाऐ है वह उठाये और लौगो तक पहुचाने का काम करे इसी सन्दर्भ मे मै पिछले दो दिनों से प्रदेश हूं! और मुझे खुशी है! कि इस समय जो माहोल है! वर्तमान सरकार की जो नाकामियों को हम लोगो तक पहुँचाये! हमारे कार्यक्रता उतराखण्ड मे भ्रमण कर रहै है! जो बुथ स्तर पर काग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है आपसी फुट के मुद्दे पर उन्होंने ने कहा बहुत ही दुख की बात है ये लोग बहुत सोच समझ कर बनाई गई रणनीति के तहत यह दिखाने की कोशिश करते है! कि हमारे बीच मे फूट है लैकीन पिछले दो महीने मे मै जब भी यहाँ आया हूँ ! मैने देखा कि शिनियर नेतृत्व एक दूसरे के प्रति निष्ठा का भाव रखते हैं, कांग्रेश को मजबूत करने का काम किया है हम बूथ स्तर पर अपनी तैयारी कर काग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहै है।