Politics

कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक होगी आज

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों (newly elected Congress parliamentarians) की पहली बैठक आज यानी शनिवार को होगी। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कह चुके हैं कि वह अब पार्टी अध्‍यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस संसदीय दल का नया नेता राहुल गांधी होंगे या सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ही यह जिम्‍मेदारी दोबारा दी जाएगी।   बता दें कि 543 सदस्‍यों वाली लोकसभा में कांग्रेस के 52 सांसद हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए 55 सदस्‍यों की जरूरत होती है। इस हिसाब से देखें तो कांग्रेस के पास इस पद के लिए तीन सांसदों की कमी है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में दोबारा बनाए रखने का प्रस्‍ताव भी आ सकता है। बैठक में सोनिया और राहुल गांधी के साथ पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद मौजूद रहेंगे। यही नहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी बैठक में हिस्‍सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी, जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए रणनीति को लेकर भी बात होगी।  गौर करने वाली बात यह है कि बीते 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिस्‍सा लेंगे। बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की थी और कहा था कि बेहतर होगा कि पार्टी गांधी परिवार से अलग कोई कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button