AdministrationUttarakhand

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  श्रीमती नीरु गर्ग प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित रुप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेंज के समस्त SP/SSP को पूर्व से ही एक सुदृढ़ कार्ययोजना* तैयार करने हेतु दिये निर्देश

देहरादून। आज दिनांक 05.06.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  श्रीमती नीरु गर्ग* द्वारा आगामी दिनों में मानसून के कारण परिक्षेत्र के जनपदों में अतिवृष्टि के कारण  बादल फटना, भूस्खलन, सड़के अवरुद्ध, वाहनो एवं जनहानि के नुकसान होने की सम्भावनाओं के कारण जनमानस का जीवन संकट में फंस जाता है। इस तरह की *प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित रुप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेंज के समस्त SP/SSP को पूर्व से ही एक सुदृढ़ कार्ययोजना* तैयार करने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-
▪️जनपद के *नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह लगातार सजग रखने और प्रत्येक घटना का विवरण Upto date रखा जाये एवं कहीं पर भी भूस्खलन के कारण रोड बन्द होने पर सीमावर्ती जनपदों से तालमेल रखते हुए  ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये।*
▪️किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सभी *सम्बन्धित विभागों यथा ITBP,SSB,BRO,PWD,वन  विभाग , स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग एवं मौसम विभाग* से  समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे।
▪️आपदा उपकरणों की क्रियाशीलता पहले से चैक कर ली जाये। खोज बचाव कार्य में प्रशिक्षित कर्मियों को तैयारी की हालत में रखने व उन्हें आपदा की दृष्ट से संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त रखने के निर्देश दिये गये।
*उपरोक्त समस्त तथ्यों को ध्यान में रखकर SOP तैयार कर 03 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश परिक्षेत्र के समस्त SP/SSP को दिये गये।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button