News UpdateUttarakhand

कॉन्फ्रेंस की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक गुरुकुल परिसर  हरिद्वार में की गई

हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रस शास्त्र, द्रव्यगुण एवं अगद तंत्र डिपार्टमेंट द्वारा गुरुकुल परिसर हरिद्वार में   “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मेडिसिनल प्लांट्स ऑफ गंगा रिवर बेसिन एंड  थैरेप्यूटिक इंर्पोटेंस विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन दिनांक 5 और 6 सितंबर 2022 को किया जाना है। कॉन्फ्रेंस की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आज गुरुकुल परिसर  हरिद्वार में की गई। इसमें विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील जोशी जी ने सभी विषय विशेषज्ञ, शिक्षकों  एम०डी/एम० एस०/पी०एच०डी० शोधकर्ताओं, बी०ए०एम० एस०  छात्र छात्राओं एवं आयुर्वेद के विद्वानों से आवाहन है कि कॉन्फ्रेंस हेतु अधिकतम संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं है एवं सक्रिय रुप से कार्यशाला में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं, इस अवसर पर गंगा संपदा विशेषांक का प्रकाशन किया जाना है इस हेतु अपने सारगर्भित लेखों को/एब्स्ट्रेक्ट को आयोजन समिति को प्रेषित करें। आज की मीटिंग में प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा परिसर डायरेक्टर गुरुकुल प्रो० डीसी सिंह कैंपस डायरेक्टर ऋषि कुल, डॉ राजेश अदाना प्रभारी कुलसचिव, प्रो० मीना रानी आहूजा, प्रो०सुरेश चौबे,प्रो० रमेश तिवारी,डॉक्टर सूचि मित्रा डॉ मनीषा दीक्षित डॉ राजीव कुरेले, डॉक्टर संजय गुप्ता डॉक्टर शैलेंद्र प्रधान, डा०विवेक ठाकुर डॉ किरण वशिष्ठ, डा० भूषण शर्मा,  डा०यादवेन्द्र यादव, डॉ सतीश कुमार आदि तीनों कैंपस के शिक्षक एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबंधित आयुर्वेदिक कॉलेजों के प्रतिनिधि,  शिक्षकों ने भाग लिया।

      उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रस शास्त्र, द्रव्यगुण एवं अगद तंत्र डिपार्टमेंट द्वारा गुरुकुल परिसर हरिद्वार में   “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मेडिसिनल प्लांट्स ऑफ गंगा रिवर बेसिन एंड  थैरेप्यूटिक इंर्पोटेंस विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन दिनांक 5 और 6 सितंबर 2022 को किया जाना है। कॉन्फ्रेंस की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आज गुरुकुल परिसर  हरिद्वार में की गई। इसमें विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील जोशी जी ने सभी विषय विशेषज्ञ, शिक्षकों  एम०डी/एम० एस०/पी०एच०डी० शोधकर्ताओं, बी०ए०एम० एस०  छात्र छात्राओं एवं आयुर्वेद के विद्वानों से आवाहन है कि कॉन्फ्रेंस हेतु अधिकतम संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाएं है एवं सक्रिय रुप से कार्यशाला में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं, इस अवसर पर गंगा संपदा विशेषांक का प्रकाशन किया जाना है इस हेतु अपने सारगर्भित लेखों को/एब्स्ट्रेक्ट को आयोजन समिति को प्रेषित करें। आज की मीटिंग में प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा परिसर डायरेक्टर गुरुकुल प्रो० डीसी सिंह कैंपस डायरेक्टर ऋषि कुल, डॉ राजेश अदाना प्रभारी कुलसचिव, प्रो० मीना रानी आहूजा, प्रो०सुरेश चौबे,प्रो० रमेश तिवारी,डॉक्टर सूचि मित्रा डॉ मनीषा दीक्षित डॉ राजीव कुरेले, डॉक्टर संजय गुप्ता डॉक्टर शैलेंद्र प्रधान, डा०विवेक ठाकुर डॉ किरण वशिष्ठ, डा० भूषण शर्मा,  डा०यादवेन्द्र यादव, डॉ सतीश कुमार आदि तीनों कैंपस के शिक्षक एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबंधित आयुर्वेदिक कॉलेजों के प्रतिनिधि,  शिक्षकों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button