PoliticsUttarakhand

कम्युनिस्ट  पार्टी  (मार्क्सवादी)  जनपद कमेटी हरिद्वार द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला दहन व प्रदर्शन किया गया

हरिद्वार। आज दिनांक 26-8-2021 को  भारत की कम्युनिस्ट  पार्टी  (मार्क्सवादी)  जनपद कमेटी हरिद्वार द्वारा देश मे बढती मंहगाई  , बेरोजगारी ,  आर्थिक मन्दी ,  स्वास्थ्य सेवा की बदहाली सार्वजनिक संस्थानो के अंधाधुंध निजीकरण किये जाने देश मे बढते भ्रष्टाचार के  खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार एवं  उत्तराखंड की राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये  चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया प्रदर्शन से पहले पार्टी कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुये तथा वहॉ से रैली लेकर चन्द्राचार्यचौक पर पहुचे रैली मे बढती मंहगाई पर रोक लगाओ पैट्रोल डीजल गैस के बढे दाम वापस लो सार्वजनिक उधोगो के निजीकरण पर रोक लगाओ के नारों के साथ रैली निकाली गई। चन्द्राचार्य चौक पर आम सभा को सम्बोधीत करते हुये वक्ताओं ने कहा कि वर्ष,, 2014 मे केन्द्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से केन्द्र सरकार द्वारा जो नीति अपनाई जा रही है उसके दुष्प्रभाव आज देश व प्रदेश की जनता को भुगतना पड रहा है ,रसोई,गैस ,डीजल ,पैट्रोल ,सरसो का तेल ,खाध्य सामग्रियों , सब्जियों आदि में बेहतासा बढौत्तरी व बेरोजगारी के कारण देश का जनमानस त्राहि  त्राहि कर रहा है,  तथा सरकार देश की सम्पति को ओने-पोने दामो मे बेचने पर आमादा है जिसके विरोध मे सी. पी. आई. (एम. ) जनपद कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया तथा मांग की  कि बढती मंहगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने के लिये सरकार तुरन्त कदम उठाये प्रदर्शन में पी. डी. बलोनी, आर. सी. धीमान ,एम. पी. जखमोला ,इमरत सिंह , आर. पी. जखमोला ,राज कुमार ,कयुम  खान,हरीश चन्द्र,सत्यपाल ,सोनू, रोबिन,दीपक, सुनील, सोम दत्त,सारस्वत शर्मा ,ललित आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button