Uttarakhand
कंपनी से धोखा कर खुद के साथ हुई फर्जी लूट बताने वाला एजेंट व उसके साथी गिरफ्तार
देहरादून। नवीन शर्मा पुत्र श्री कुंवर सिह शर्मा निवासी 246 बनखण्डी योग ऋषिकेश, हाल क्षेत्रीय प्रबन्धक इन्फ्रो माईक्रो क्रेडिट को0 आपरेटिव सोसायटी द्वारा चौकी हरबर्टपुर, थाना विकासनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी कम्पनी का एजेन्ट साबिर अली पुत्र श्री इकबाल निवासी ग्राम कुतुबमाजरा, थाना बडगांव, जनपद सहारनपुर प्रातः 07:45 बजे कम्पनी के कार्यालय कैनाल रोड हरबर्टपुर से कम्पनी का 02 लाख रुपये लेकर ग्रामीण सोसायटी को वितरण करने हेतु निकला था, एजेन्ट साबिर अली को उक्त धनराशि ग्राम आदूवाला तथा ग्राम धर्मावाला मे वितरण करनी थी । कुछ समय पश्चात एजेन्ट साबिर द्वारा कम्पनी कार्यालय मे आकर बताया कि प्रातः समय 07.52 बजे लगभग ग्राम आदूवाला के पास 02 बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा उसकी आंखो मे मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीन लिया, जिसमे कम्पनी के 02 लाख रुपये रखे थे । इस सूचना पर थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया। । पुलिस द्वारा गठित टीमों ने जब घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर आसपास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की तो पुलिस टीम को घटना के बाद एक संदिग्ध हीरो डिलक्स मोटर साईकिल पर दो युवक के तेजी से जाने की जानकारी प्राप्त हुयी इसी बीच पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त कुतुबमाजरा, जनपद सहारनपुर के है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तो में से एक आमिर को सहारनपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे विधि विवादित किशोर को पुलिस निगरानी में लेते हुए दोनो से अलग-अलग 50-50 हजार रुपये एवं घटना मे लूटा गया बैग एवं घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की गयी । अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में उक्त एजेन्ट साबिर का भी घटना में संलिप्त होना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साबिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी रकम एक लाख रुपये बरामद की गयी। अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष तथा विधि विवादित किशोर को किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ में आरोपी आमिर द्वारा बताया गया कि कम्पनी का एजेन्ट साबिर अली उसके गांव का रहने वाला है, उसके द्वारा दो माह पूर्व हमें बताया गया था कि उसकी कम्पनी में ग्राहको से पैसों का लेन देन उसके द्वारा किया जाता है। पैसों का लेन देने करने के लिए वह अपनी मोटर साईकिल का इस्तेमाल करता है, यदि हम सभी योजना बनाकर उक्त पैसों का गबन कर ले और उसे लूट की घटना के तौर पर दिखा दे तो हमें काफी पैसा मिल सकता है परन्तु उस समय हमारे द्वारा इन्कार कर दिया गया। इस रविवार को साबिर अली छुट्टी पर गांव आया था, उसके द्वारा हम दोनो को 50-50 हजार रुपये मिलने की बात कहकर हमे घटना को अन्जाम देने के लिए तैयार कर लिया। साबिर अली द्वारा बनाई गयी योजना के अनुसार हम दोनो सुबह लगभग 04:30 बजे अपने गांव से निकलकर हरबर्टपुर पहुंच गये थे, साबिर के बताये अनुसार हमने उसे सोशल मीडिया पर काँल करके सम्पर्क किया तथा उसके बताये अनुसार उसके पीछे-2 चलते रहे, गांव के पास एक जगह मे उसने हमे बैग तथा 01 लाख रुपये दे दिये और हमे जाने के लिए कहा। 01 लाख रुपये उसने पहले से ही अपने पास रख लिये थे, हम बैग व पैसे लेकर उसी रास्ते से वापस अपने गांव चले गये थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रूपये नगद मय बैग व एक मोटरसाईकिल हीरो डिलक्स बरामद कर ली है।