crimeUttarakhand
महिला की फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आईडी से अश्लील वीडियो क्लिप भेजने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 28/5/21 को एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 373/20 धारा 66D/67 आईटी एक्ट मे वांछित अज्ञात अभियुक्त की तलाश करने व गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस टीम को दिए गए थे। इस मुकदमे में अभियुक्त द्वारा एक महिला की फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आईडी से अश्लील वीडियो क्लिप उनके फ्रेंड सर्किल मे लोगों को भेजी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार मुकदमे में साक्ष्य संकलन किया गया। साक्ष्य संकलन के उपरांत ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मुकदमे फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति मोहम्मद अमन पुत्र मुजाहिद निवासी चंदेरी मध्य प्रदेश का निवासी है। पर्याप्त साक्ष्य संकलन के पश्चात अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर आज 29/5/21 को दबिश दी गई तथा अभियुक्त को चंदेरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया गया है। अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष वास्ते न्यायिक रिमांड पेश किया जाएगा।
*पर्यवेक्षण अधिकारी*
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
2- शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून
*नाम पता अभियुक्त*
मोहम्मद अमन पुत्र मुजाहिद निवासी वार्ड नंबर 17 चंदेरी जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश 21 वर्ष
*बरामदगी*
एक मोबाइल फोन रेडमी नोट 8 प्रो