Uttarakhand

चोरी के 3 एन्ड्रयूड मोबाइल फोन किमती ₹60,000/- के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 19-08-2020 को वादी श्री  असद खान पुत्र अतहर निवासी ईदगाह के पास जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून  ने थाना सेलाकुई पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18 अगस्त 2020 को  वादी के किराए के कमरे जमनपुर से अज्ञात चोरों द्वारा वादी तथा वादी के दोस्तों के 3 एंड्राइड मोबाइल फोन (कीमती करीब 60,000/- रु0) को चोरी कर ले गए हैं वादी की तहरीर पर थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल प्रारंभ की गई!
      उच्च अधिकारियों के आदेश पर थानाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु थाना क्षेत्र में स्वयं भ्रमणशील रहते हुए थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर  घटनास्थल के आसपास के  सीसीटीवी कैमरा चैक कर पूर्व में जेल गए अपराधियों का सत्यापन करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई तो  दो व्यक्तियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना पाया गया!
     दिनांक 19-08-2020 की देर रात्रि  मुखबिर की सूचना पर पीठवाली गली सेलाकुई से  दो अभियुक्त गौरव गुप्ता व साजेब को चोरी गये तीनो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया दोनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
 *विशेष* पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्त गण नशे के आदी हैं नशे का सेवन करते हैं कोई कार्य नहीं करते हैं और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी आदि की घटनाओं को घठित कर चोरी किए गए सामान को औने पौने दामों में बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करते हैं अभियुक्त साजेब पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली विकासनगर से जेल जा चुका है!
*नाम व पता अभियुक्तगण*
 1-गौरव गुप्ता पुत्र राजेन्दर कुमार उम्र-32 वर्ष नवासी जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी-ग्राम मैलानी जंगसन जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश!
2-साजेब पुत्र मुकसुद्दीन उम्र 21 वर्ष  निवासी था पागली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!
*बरामद माल*
1-एक एन्ड्रयूड फोन सैमसंग
2-एक एन्ड्रयूड फोन वीवो
3-एक एन्ड्रयूड फोन अोप्पो
*(तीनो फोन कीमती 60,000/-)*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button