Uttarakhand

चोरी के 14000 रूपये व एक मोबाइल के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 देहरादून। कोतवाली नगर दिनांक 19/04/21 को राशिद कुरैशी दुकानदार आरजीएम प्लाजा चकराता रोड देहरादून द्वारा चौकी धारा पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी दुकान का शटर उठाकर दुकान से नगदी व रिपेयर के लिए आए फोन चोरी हो गए हैं इस सूचना पर तत्काल चौकी धारा कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 174 /21  धारा  380/457IPC  पंजीकृत किया गया तथा चोरी का शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया जिस पर टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी की गई तो दिनांक 21/04/21को सूचना प्राप्त हुई की जिन व्यक्तियों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की है उनमे से एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के लिए ओंकार रोड पर आने वाले हैं इस पर तत्काल टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति मोनू कुमार को ओंकार रोड से गिरफ्तार किया गया पूछताछ एवं तलाशी लेने पर मोनू कुमार के कब्जे से ₹14000 नगद एवं 1चोरी का मोबाइल बरामद हुआ पूछताछ पर मोनू कुमार द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 की रात्रि को उसके द्वारा अपने साथी विवेक कुमार के साथ मोबाइल की दुकान का शटर उठाकर चोरी की गई जिसमें कुछ नगदी एवं मोबाइल चोरी किए गए थे।जिसमे से ₹20000 रुपये व एक मोबाइल मेरे हिस्से में आए तथा बाकी नगदी और मोबाइल विवेक कुमार के पास है अभियुक्त  से थाना कोतवाली नगर पर विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया कि हमारे द्वारा सहारनपुर चौक एवं धमावाला मार्केट में भी चोरी की गई थी जिसमें पैसे वो सिगरेट चोरी किए थे जो हमने खर्च कर लिए हैं तथा सिगरेट विवेक के पास है अभियुक्त मोनू कुमार को आज माननीय न्यायालय में पेश कर जिला कारागार  भेजा गया तथा वांछित अभियुक्त विवेक कुमार की तलाश जारी है।
 *नाम पता अभियुक्त*
मोनू कुमार पुत्र श्री राजा राम निवासी नेशविला रोड पथरिया पीर थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष
 *बरामद माल*
₹14000 नगर एक मोबाइल सैमसंग J2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button