चित्रकुट धाम आश्रम में ब्रह्मलीन श्री मंहत रामकृष्ण दास महाराज का सत्रहवी भण्डारा व उनके शिष्य परमेश्वर दास का मंहताई समारोह मनाया गया
हरिद्वार/देहरादून। हरिपुर कलां गली नंबर पांच चित्रकुट धाम आश्रम में 29/09/2024 को ब्रह्मलीन श्री मंहत रामकृष्ण दास महाराज का सत्रहवी भण्डारा व उनके शिष्य परमेश्वर दास का मंहताई समारोह मनाया गया। गत् 13/09/2023 को श्री मंहत रामकृष्ण महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज परमेश्वर दास को कण्डी,माला, तिलक चादर देकर चित्रकुट धाम का मंहत न्युक्त किया गया! इस अवसर पर श्री रामानंदीय विरक्त बैष्णव समिति, ऋषिकेश व अखाड़ा परिषद षडदर्शन साधूमाज के संतो मंहतो व हरिद्वार के गणमान्य जनो ने चादर तिलक व पुष्प माला पहनाकर परमेश्वर दास को चित्रकुट धाम का गद्दीनशीन मंहत न्युक्त किया गया ! इस अवसर पर श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार के अध्यक्ष नारायण दास पटवारी ने कहा कि मंहत रामकृष्ण कृष्ण दास बहुत ही सरल और कर्तव्य परायाण तथा हमेशा समाज की भलाई के लिए अग्रसित रहने वाले संत थे! बाबा हठयोगी महाराज ने अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा आज देश में साधुओं की कमी चिंता जनक है! समाज में आधुनिकता का ऐसा प्रभाव पड रहा है! कि संत परम्परा लुप्त होने के कागार पर है! ऐसे मे परमेश्वर दास जैसे व्यक्ति राहत लेकर आतें है! संतो को भी चाहिए वे अपने समाज और देश की परम्परा का ख्याल रखें और संतों का संगठित होना भी आवश्यक है! इस अवसर गुरु कृपा कुमार की परम अध्यक्ष संत माता रमा देवी ने मंहत परमेश्वर दास महाराज को मंहत न्युक्त होने पर शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश से आयें संत मंहत में स्वामी ऋषिवरानंद, ( चेतन ज्योति आश्रम) हरिद्वार, मंहत जानकी दास, मंहत दुर्गा दास महाराज ( वैष्णव शक्ति पीठ) जगद्गुरु रामानंदाचार्य आयोध्याचार्य ( नृसिंह धाम) महाराज, मंहत मुरारी शरण दास,श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मण्डल हरिद्वार के मंहांमत्री सूरज दास,व कोषाध्यक्ष माता रंजना दासी, मंहत प्रमोद दास स्वामी कामेश्वरा परी महाराज, हरिद्वार, देहरादून, हरिपुर कलां गली नंबर पांच चित्रकुट धाम आश्रम में 29/09/2024 को ब्रह्मलीन श्री मंहत रामकृष्ण दास महाराज का सत्रहवी भण्डारा व उनके शिष्य परमेश्वर दास का मंहताई समारोह मनाया गया! गत् 13/09/2023 को श्री मंहत रामकृष्ण महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज परमेश्वर दास को कण्डी,माला, तिलक चादर देकर चित्रकुट धाम का मंहत न्युक्त किया गया! इस अवसर पर श्री रामानंदीय विरक्त बैष्णव समिति, ऋषिकेश व अखाड़ा परिषद षडदर्शन साधूमाज के संतो मंहतो व हरिद्वार के गणमान्य जनो ने चादर तिलक व पुष्प माला पहनाकर परमेश्वर दास को चित्रकुट धाम का गद्दीनशीन मंहत न्युक्त किया।
इस अवसर पर श्री रामानंदीय श्री बैष्णव मण्डल हरिद्वार के अध्यक्ष नारायण दास पटवारी ने मंहत रामकृष्ण कृष्ण दास बहुत ही सरल और कर्तव्य परायाण तथा हमेशा समाज की भलाई के लिए अग्रसित रहने वाले संत थे। बाबा हठयोगी महाराज ने अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहा आज देश में साधुओं की कमी चिंता जनक है! समाज में आधुनिकता का ऐसा प्रभाव पड रहा है कि संत परम्परा लुप्त होने के कागार पर है ऐसे मे परमेश्वर दास जैसे व्यक्ति राहत लेकर आतें है। संतो को भी चाहिए वे अपने समाज और देश की परम्परा का ख्याल रखें और संतों का संगठित होना भी आवश्यक है। इस अवसर गुरु कृपा कुमार की परम अध्यक्ष संत माता रमा देवी ने मंहत परमेश्वर दास महाराज का पर नव न्युक्त मंहत परमेश्वर दास महाराज को मंहत न्युक्त होने पर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर हरिद्वार ऋषिकेश से आयें संत मंहत में स्वामी ऋषिवरानंद, ( चेतन ज्योति आश्रम) हरिद्वार, मंहत जानकी दास, मंहत दुर्गा दास महाराज ( वैष्णव शक्ति पीठ) जगद्गुरु रामानंदाचार्य आयोध्याचार्य ( नृसिंह धाम) महाराज, मंहत मुरारी शरण दास,श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मण्डल हरिद्वार के मंहांमत्री सूरज दास,व कोषाध्यक्ष माता रंजना दासी, मंहत प्रमोद दास स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज, ( तुलसी मानष मंदिर) अंकित शरण दास, मंहत अबध बिहारी दास,ऋषिकेश सें ईश्वर दास मण्डल के( मंहांमत्री,) व सीता राम दास, महावीर दास, रामानंद आश्रम, वृदवनदास, महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के अध्यक्ष रविद़पुरी महाराज, उदासी अखाड़ा केकुठारी गंगादास शौकीदास आश्रम, जगद्गुरु उदासिन आश्रम से मंहत मंहत गंगादास, महाराज, बनारस से का गुरु रामलोचन, दास तथा सूरत गुजरात से लम्बे हनुमान मंदिर के मंहत रामनरेश दास, मंहत रघुवीर दास, मंहत प्रणय दास, मंहत प्रमोद दास, भक्ति देवी,दिनेश दास, हितेश दास,कन्हैया दास, गीता कुटिर के प्रबंधक शिव दास दूबे, व चित्रकुट धाम आश्रम के अनेक भक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे!( तुलसीमानष मंदिर) अंकित शरण दास, मंहत अबध बिहारी दास,ऋषिकेश सें ईश्वर दास मण्डल के मंहांमत्री, सीता राम दास, महावीर दास, रामानंद आश्रम, वृदवनदास, महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के अध्यक्ष रविद़पुरी महाराज, उदासी अखाड़ा केकुठारी गंगादास शौकीदास आश्रम, जगद्गुरु उदासिन आश्रम से मंहत मंहत गंगादास, महाराज, बनारस से का गुरु रामलोचन, दास तथा सूरत गुजरात से लम्बे हनुमान मंदिर के मंहत रामनरेश दास, मंहत रघुवीर दास, मंहत प्रणय दास, मंहत प्रमोद दास, भक्ति देवी,दिनेश दास, हितेश दास,कन्हैया दास, गीता कुटिर के प्रबंधक शिव दास दूबे, व चित्रकुट धाम आश्रम के अनेक भक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन मण्डल के महामंत्री सूरज दास ने किया व आये हुए संतो का स्वागत मंहत दुर्गा दास महाराज ने किया।