चिकित्सकों को पी.जी. कोर्स की अवधि में भी पूर्ण वेतन दिया जाएगाः-मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के एक स्थानिय होटल में आयोजित ‘‘प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड‘‘ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है। शिशु एवं मातृ मृत्यु दर भी सुधार आया है। इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों को सम्मानित करने के प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड के फैसले को एक अच्छा कदम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चिकित्सकों का उत्साह बढ़ेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चिकित्सकों को पी.जी. कोर्स की अवधि में भी पूर्ण वेतन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या बढ़ी है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है, साथ ही, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में सरकारी अस्पतालों का योगदान 54 प्रतिशत है। यह प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि टैलीमेडिसिन सेवा को पूरे प्रदेश में पहुंचाने का प्रयास जारी है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं आम जन तक पहुंच सके इसके लिए एक ऐसा सिस्टम या मैकेनिज्म तैयार करना होगा। इसके लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास ने कहा कि पिछले एक साल में अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार आया है। इससे सरकार के प्रति जनता के मध्य एक अच्छी छवि उभर कर आयी है। उन्होंने दून अस्पताल एवं कॉरोनेशन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं में आए सुधार के लिए चिकित्सकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए सरकार गंभीर है।
इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, अपर सचिव पंकज पांडेय, महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. अनिता उप्रेती सहित संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नरेश नपच्याल एवं महासचिव डॉ. मनोज वर्मा भी उपस्थित थे।