Uttarakhand

अवैध खनन के विरुद्ध थाना विकासनगर की बड़ी कार्यहवाही

देहरादून। उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में अवैध खनन/ ओवर लोड के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु लगातार अभियान जारी है, निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी विकासनगर  के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर  द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम रवाना की गई।   उक्त क्रम मे दिनाँक 13.11.20 की रात्रि में उ0नि0 कुंदन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन बजरी से भरी 0 1 ट्रैक्टर ट्राली को डंडा शिवपुरी से तथा 03 बुग्गी नई कॉलोनी से अवैध खनन में सीज़ किया गया, तथा उ0नि0 रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वाराआज दिनाँक 14.11.20 को ढकरानी से एक डम्फर को अवैध खनन में लावारिस में सीज़ किया गया।सभी यमुना नदी से अवैध खनन कर रेत/ बजरी ले कर आ रहे थे।  अवैध खनन में कार्यवाही लगातार जारी है
*अवैध खनन में सीज़ वाहन/बुग्गी*
1.  UK07CB 9928
 ट्रैक्टर ट्राली
2. UK07CA 6033 डम्फर
3. बुग्गी -03

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button