News UpdateUttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से उनके आवास पर भेंट की

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास (आर-1) पर भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भेंट वार्ता के दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं मॉनसून सत्र की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी बातचीत हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 15 अगस्त को भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में झंडारोहण के लिए मुख्यमंत्री को आग्रह किया।
          इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विस्तार में चर्चा वार्ता की।भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर पूर्व में दिये गये अपने 21 सूत्रीय मांग पत्र पर मुख्यमंत्री से पुनः चर्चा की। जिसमें विशेषतौर पर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण संजय झील के सौंदर्यकरण, बैराज स्थित जलाशय में साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ करवाने, ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, माँ गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाये जाने, एनएच श्यामपुर व रायवाला पर फाटकबंदी पर जाम से निजात हेतु रेलवे क्रासिंग पर प्लाईओवर का निर्माण, छिद्दरवाला व आसपास क्षेत्र में नर्सिंग मेडिकल कालेज, कैम्पा योजना के अन्तर्गत जंगलात से सटे गाँवों की सड़कों के निर्माण सम्बंधित विषयों को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने की बात कही।
     वहीं  राज्य योजना से क्षेत्र की और सड़कों के निर्माण, विधान सभा क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की स्थापना व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में विधि स्नातक व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम आरम्भ करवाये जाने, गुलदार प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध, क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही, श्यामपुर/गुमानीवाला में राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करने, मोतीचूर (हरिपुरकलां) स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द न करने एवं ग्रामीणों के लिए अंडरपास शीघ्र बनवाये जाने (प्रक्रिया गतिमान है), ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना कराये जाने, स्वामी सत्यमित्रानन्द राजकीय इण्टर कालेज हरिपुरकलां में विज्ञान संकाय पाठ्यक्रम संचालित करने व शिक्षकों की नियुक्ति, कृष्णानगर कालोनी /आईडीपीएल को ग्राम सभा अथवा नगर निगम ऋषिकेश में सम्मिलित करवाये जाने, कृष्णानगर कालोनी एवं आईडीपीएल टाउनशिप में वर्षाे से रह रहे हजारों निवासियों के आवासों को यथावत रखने, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों चिह्नित कर प्रमाण पत्र जारी करने, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण दिये जाने, निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना करवाये जाने संबंधित कार्याे को लेकर मुख्यमंत्री ने मौक़े से ही अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है एवं इससे पहले भी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर  विगत दिनो मुख्यमंत्री से वार्ता की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button