News UpdateUttarakhand

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शीतलहर से बचाव को स्वीकृत की 1.35 करोड की धनराशि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहरी के बचाव हेतु अलाव जलाये जाने व कम्बल वितरण हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार के नियमों/निर्देशों के आलोक में विगत वर्षों की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी प्रदेश के समस्त जनपदों में से 12 जनपदों को घ्10.00 लाख प्रति जनपद तथा पौड़ी गढ़वाल को घ्15.00 लाख इस प्रकार कुल धनराशि घ्135.00 लाख (घ् एक करोड़ पैंतीस लाख मात्र) की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अस्कोट का नाम शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Related Articles

Back to top button