Uttarakhand
चैकिंग के दौरान पुलिस ने एसेंट गाड़ी से पकडी 17 पेटी अंग्रेजी शराब
हरिद्वार/ऋषिकेश। अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान हुंडई एसेंट गाड़ी नंबर UA07-H-7271 मैं 17 पेटी अंग्रेजी शराब मारका 8pm व्हिस्की के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एसेंट गाड़ी वाहन अधिनियम मे सीज*
************************
*जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेर्तत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चैकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें
1- *शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान जारी है।
उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा *कल सायं संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास हुंडई एसेंट गाड़ी नंबर UA07-H-7271 रोक कर चेक किया तो उसमे 17 पेटी अंग्रेजी शराब मारका 8pm व्हिस्की बरामद हुई।*
—————————— ———
*नाम पता अभियुक्त*
*******************
*विनोद प्रसाद पुत्र श्री भगवती प्रसाद निवासी दिल्ली फार्म श्यामपुर खादरी, ऋषिकेश*
—————————— ———
*बरामदगी विवरण*
*****************
1- *17 पेटी (कुल 816 पव्वे) अंग्रेजी शराब मारका 8pm व्हिस्की*
2- *हुंडई एसेंट गाड़ी नंबर UA07-H-7271*
—————————— ——
*अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। जिसको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।