AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

सी एच सी रायपुर में आयोजित किया गया आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

देहरादून। आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य महानिदेशक dr विनीता शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कपिलधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, मंडल अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डा0 निधि रावत, जिला रक्तदान नोडल अधिकारी डा0 मनोज वर्मा उपस्थित रहे।
    मेले में कुल 425 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई। जिसमें से 135 स्त्री रोग, 72 सामान्य opd, 353 विषाशज्ञ opd, 45 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, 129 ई रक्तकोष पंजीकरण, 240 गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, 19 नेत्र, 20 ई एन टी, 20 दांत रोग, 35 शिशु रोग, 22 हड्डी रोग, 120 लैब जांच संबंधी रोगियों को सेवाएं दी गई।
     आयुष्मान भव अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर शनिवार को मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्देश्य आम जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह अभियान 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। 2 अक्तूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button