छठी कक्षा के छात्र ने घर में फंदा लगाकर कर ली खुदकशी, कुछ दिनों से वह स्कूल जाने से भी डर रहा था
राउरकेला। बसंती कॉलोनी के ई ब्लाक फेज-1 में शुक्रवार की दोपहर को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के छठी कक्षा के छात्र ने घर में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। वह दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। शुक्रवार को उसने यह कदम उस समय उठाया जब माता-पिता आधे घंटे के लिए बाजार गए थे। वह स्कूल क्यों नहीं जा रहा था एवं फंदे से लटकने के बाद वह नीचे कैसे गिरा। पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है। उदितनगर पुलिस के अनुसार बसंती कॉलोनी के ई-18 निवासी प्रदीप साहू के 16 वर्षीय बेटे हरिकृष्ण साहू एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था। कुछ दिनों से वह स्कूल जाने से डर रहा था जबकि परिवार के लोग उसे स्कूल जाने के लिए कह रहे थे। छात्र के पिता प्रदीप साहू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को दोपहर में पत्नी के साथ वीएसएस मार्केट छेंड कॉलोनी सब्जी लेने के लिए गया था। करीब आधे घंटे बाद जब घर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा कि हरिकृष्ण के गले में फंदा लगा है और वह नीचे गिरा पड़ा है। रस्सी का एक छोर पंखे से लटक रहा था। किसी तरह दरवाजा खोल कर परिजन अंदर गए और हरिकृष्ण को तुरंत इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ाई में कमजोर था हरिकृष्ण : बसंती कॉलोनी में खुदकशी करने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल का छठी कक्षा का छात्र हरिकृष्ण पढ़ाई में कमजोर था। वह एक ही कक्षा में दो बार फेल हो चुका था। उसके पिता प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा स्कूल जाने से कतराता था। दो दिन से स्कूल नहीं जा रहा था। शुक्रवार की सुबह भी स्कूल के लिए तैयार हुआ पर स्कूल नहीं जाने पर मां ने उसे फटकार लगायी थी। तब वह घर से भाग गया। परिवार के लोग उसे तलाश कर घर ले आए थे। प्रदीप ने हरिकृष्ण के साथ स्कूल में किसी तरह का उत्पीड़न होने से इन्कार किया है और कहा कि इसमें स्कूल की किसी तरह की भूल नहीं है।