चन्द्रकांता सीरियल फेम मधुरिमा तूली ने किये श्रीबद्रीनाथ, केदारनाथ धाम के दर्शन
देहरादून। मधुरिमा तुली जो कि फिल्म इण्डस्ट्री में आज एक जाना-माना नाम व चेहरा बन चुकी हैं हाल ही में चन्द्रकांता सिरियल की शूटिंग खत्म करके बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन करने के लिये उत्तराखण्ड आयी हुई हैं आज अपनी यात्रा से वापस लौटते समय उन्होंने प्रैस क्लब में एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया। प्रैसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वह भी देहरादून की ही रहने वाली हैं और उनकी शिक्षा इत्यादि भी सब देहरादून में ही सम्पन्न हुई। सन् 2000 से 2005 के बीच वह मिस उत्तराखण्ड चुनी गयी थीं तथा उसके बाद अपने कैरियर के लिये वह मुम्बई चली गयी थीं। हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनको फिल्म इण्डस्ट्री में ब्रेक एकता कपूर के सिरियल ‘‘कस्तूरी’’ से मिला था लेकिन उससे पहले उन्होंने एक एड/विज्ञापन ‘‘फियामा डेविल्स’’ का किया था, इसके अलावा गोदरेज, महेन्द्रा एक्सक्यूूवी ू500, लेकिन जो मेन ब्रेक था वो उन्हें कुमकुम भाग्य से मिला। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको वहां काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा तो उन्होंने बताया कि सीरियल्स के लिये उन्हें ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा लेकिन एड्स/विज्ञापन के लिये सभी को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है तो मुझे भी करना पड़ा, शुरू में उनके पापा ने उनको फिल्म लाईन में जाने की इजाजत नहीं दी थी लेकिन उस समय उनकी माॅम ने उनका साथ दिया और उनकेे पापा को यह विश्वास दिलाया कि वो सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करेगी, आज मेरे पिताजी मेरे काम से बहुत खुश है और उन्हें मुझ पर गर्व है। हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने किशोर अमित से एक्टिंग का कोर्स भी किया था जो कि बाॅम्बे में है इससे पहले उन्होंने यहां देहरादून में भी थियेटर प्ले किया हुआ है। लेकिन इस सबके बावजूद भी कैमरा फेस करते हुए मुझे दिक्कत तो आयी थी लेकिन फिर बाद में कैमरा फेस करने का काॅन्फिडेंस आ गया। उन्होेंने बताया कि उत्तराखण्ड की लोकेशन शूटिंग के लिये बहुत अच्छी है और यदि उन्हें मौका मिला तो वह यहां शूटिंग पर आना अपना सौभाग्य समझेंगी। उन्हें उत्तराखण्ड में सबसे अच्छी लोकेशन औली, मसूरी व उत्तरकाशाी लगती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेबी फिल्म में भी रोल किया है और उनकी आगामी अभी दो फिल्में रिवार्ड के लिये चयनित हुई हैं जिनका उन्हें भी बेसब्री से इंतजार है और यहीं कारण है कि अभी वो दोनों शोर्ट फिल्मस रीलिज नहीं हो रही है। यह पूछे जाने पर कि उत्तराखण्ड में अब लगातार कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है आने वाले समय में उत्तराखण्ड को फिल्मों की शूटिंग को लेकर वो किस नजर से देखती हैं तो उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में बहुत सारी ऐसी जगह हैं जहां बहुत सुन्दर शूटिंग हो सकती हैं जिसमें उन्हें ओली, उत्तरकाशी, मसूरी आदि लोकेशन बहुत पसंद हैं और वैसे भी अब ज्यादातर फिल्म निर्माताओं का रूझान उत्तराखण्ड की ओर हुआ है जो कि यहां की फिल्म इण्डस्ट्री के लिये एक शुभ संकेत है।