News UpdateUttarakhand

चंपावत उपचुनावः पीसीसी अध्यक्ष ने किया चुनाव प्रबंधन समिति का गठन

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि चम्पावत विधानसभा उपचुनाव कंाग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लडेगी इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चुनाव प्रबन्धन कमेटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को विधानसभा उपचुनाव का संयोजक नियुक्त करने के साथ ही अल्मोडा विधायक मनोज तिवारी को उपचुनाव प्रबन्धन कमेटी का अध्यक्ष तथा खटीमा विधायक भुवन कापडी एवं लोहाघाट विधायक खुशहाल सिह अधिकारी को प्रबन्धन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है।
विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने हेतु पार्टी के विधायकगणों एवं वरिष्ठ नेतागणों की विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोडी की विजय सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जायेगा जिसमें कार्यकर्ता वरिष्ठ नेतागणों के मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चम्पावत उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक एवं चौंकाने वाले होंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होगा। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से 11 मई, 2022 को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचने का भी आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button