News UpdateUttarakhand
ग्यारह वाहनों का चालान किया
विकासनगर। परिवहन विभाग ने विकासनगर, बाडवाला, धर्मावाला से सेलाकुई तक यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ग्यारह वाहनों का चालान किया गया। जिसमें दो ई-रिक्शा का टैक्स जमा न होने, तीन डिलीवरी वैन, हिमाचल प्रदेश नंबर के तीन लोडर में उत्तराखंड का टैक्स न भरने और दो ट्रकों में फिटनेस व नंबर प्लेट न होने पर चालान काटा गया। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया का कहना है कि अभियान लगातार जारी है।वहीं, थाना सेलाकुई पुलिस ने एनआईटी ऐक्ट में कोर्ट से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी रविंद्र पांडेय पुत्र राजमणी पांडेय निवासी जमनपुर सेलाकुई को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।