AdministrationEducationNews UpdatePoliticsUttarakhand

चकराता कैंट पहुंची संकल्प यात्रा में लोगों का दिखा उत्साह

देहरादून। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को चकराता छावनी बाजार पहुंची शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।
      यात्रा के दौरान लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी जा रही है तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित भी किया जा रहा है। लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के चकराता अंर्तगत छावनी क्षेत्र के निवासियों व आसपास के गांवों के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों के स्टॉल स्थापित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया व योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई, यात्रा के दौरान छावनी परिषद चकराता, स्वास्थ्य विभाग चकराता, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास, के साथ उज्ज्वला योजना हेतु पल्लवी गैस एजेंसी के लोग भी मौजूद रहे।
      चकराता स्थित शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कर आवश्यक परामर्श के बाद उन्हें जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया इसके साथ ही दो लोगों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाएं गए। कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ काश्तकारों को प्रधानमंत्री किसान पेंशन आदि की जानकारी दी उज्ज्वला योजना एवं अंत्योदय योजना के अन्तर्गत 15 लोगो को लाभान्वित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 4 बागवानों एवं पशुपालन द्वारा  पशुपालकों को औषधि वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा 16 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,गौरा देवी, समेत अन्य योजनाओं एवं टीकाकरण की जानकारी दी गयी व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की  गई।  अंजू चौहान दिनेश चौहान और रेखा राणा आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
      छावनी परिषद चकराता द्वारा भी कार्यक्रम में स्टॉल लगाया गया था जिसमें विभिन्न छावनी परिषद के समस्याओं के निवारण के लिए और छावनी परिषद अधिनियम के लोगों को जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button