News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

देहरादून जिले में लॉकडाउन के पालन करने में चकराता और त्यूनी अव्वल

देहरादून। लॉकडाउन का पालन कैसे किया जाता है, यह चकराता और त्यूनी के लोगों से सीखना चाहिए। दोनों थाना क्षेत्रों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बाकी 19 थानों में लॉकडाउन के उल्लंघन में 288 दर्ज हो चुके हैं और 1303 लोग गिरफ्तार हैं।
देहरादून जिले में 21 थाने हैं। लॉकडाउन को 28 दिन हो चुके हैं। लेकिन चकराता और त्यूनी के लोगों का संयम गजब का है। यही कारण है कि यहां एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इन क्षेत्रों में लोग बेवजह बाहर नहीं घूमते हैं और न ही किसी और को नियम का उल्लंघन करने देते हैं। जबकि दूसरे क्षेत्रों में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर घूमते मिल जाते हैं। जिले में अन्य थानों में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है। पुलिस एक्ट में 466 लोगों का चालान किया जा चुका है। कार्रवाई के मामले नेहरू कॉलोनी और सीएम के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में सबसे ज्यादा हैं। डीआईजी अरूण मोहन जोशी का कहना है कि चकराता और त्यूनी की स्थिति जिले के दूसरे थानों से बिल्कुल अलग है। इन इलाकों में अपराध सबसे कम है। यहां लोग कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन कर रहे हैं। अन्य इलाकों में भी पुलिस किसी तरह की कार्रवाई के पक्ष में नहीं है, लेकिन नियमों का पालन कराने के लिए यह जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button