किसान विरोधी कृषि बिल वापस ले केंद्र सरकार
-केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल से उद्योगपतियों को होगा फायदा, किसानों को नहीं’ः अनिल सती
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा जिला सचिव एवम हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित कर कहा कि आज देश में किसानों की आवाज , विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राजयसभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है। खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है । आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हैं , उनके लिए आज हम पूरे देश में विरोध दिवस मना रहे हैं । किसानों दुवारा कल 25 सितम्बर के भारत बंद के आहवान को आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है। मोदी सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल पास किये थे। इस बिल के विरोध में विधानसभा का घेराव करने गई हरिद्वार जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। ज्ञापन देने वालो में अनिल सती, पवन कुमार , यशपाल सिंह चैहान ,शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, अर्जून भण्डारी, संजू नारंग, अनिल कुमार, तनुज शर्मा और कार्तिक चंदेल उपस्तिथ रहे।