Uncategorized

होली मिलन में रही सांस्कृतिक प्रस्तुति की धूम

देहरादून : होली मिलन कार्यक्रमों में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए होली पर्व के सांस्कृतिक महत्व को समझाया। इस अवसर पर सद्भावना के साथ होली मनाने का आह्वान किया गया।

देहरादून लेडीज क्लब (वेस्ट) की ओर सुभाष रोड स्थित एक होटल में हुए होली मिलन समारोह में महिलाओं ने नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डेजी मित्तल, ललिता गुप्ता, नीलिमा गोयल, नीरू जैन, ऊषा मित्तल, सीमा राजवंशी, सुरभि मित्तल, राखी जैन, अर्चना सिंघल आदि उपस्थित थी। वहीं, नन्हीं दुनिया स्कूल में आयोजित होली उत्सव में स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। स्कूल की मुख्य प्रवर्तक किरण उल्फत गोयल ने सादगी और सद्भावना के साथ होली मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक उल्फत, ओलिवर मेहल, मिचेल स्चुबर्ट, सात्विका गोयल, ऐना हबीब समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

राठ जन चेतना एवं बिंसर सांस्कृतिक कला समिति ने खड़ी होली के साथ होली मिलन समारोह मनाया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लक्ष्मी गुसाईं, सुमन लखेड़ा, केसी गौड़ को सम्मानित किया। इस अवसर पर संयोजिका पूनम ममगाईं, जगदीश सिंह बिष्ट, मधु व्यास आदि उपस्थित थे। पिंडर घाटी विकास सेवा समिति के कार्यक्रम में ‘चैत का चैत्वाली..’ गढ़वाली लोकनृत्य, फूलों की होली आर्कषण का केंद्र रही।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों के लिए विधायक मनोज रावत, एससी पुरोहित, संयुक्त सचिव डीपी देवरानी, पूनम देवरानी, आइएएस हेमंत सती को मातृभूमि सम्मान से सम्मानित किया। रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के होली मिलन में स्कूली बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी। बाद में फूलों की होली खेली। इस दौरान मुकेश सिंघल, राजेश अग्र्रवाल, महेश गोयल, सन्नी आहूजा मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के होली मिलन समारोह में सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान ने कार्यकर्ताओं से आपसी भाईचारे, सद्भावना के साथ होली मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष गुलफाम अली, महानगर अध्यक्ष आलोक राय आदि मौजूद थे।

द्रोणवाटिका एसोसिएशन की ओर से 

सहस्त्रधारा रोड स्थित द्रोणवाटिका कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ होली मनाई। मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि अपनों के साथ तो होली हर कोई मनाते हैं, लेकिन गरीब बच्चों के साथ होली मनाना सराहनीय सोच है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव आरडी यादव, उपाध्यक्ष जबर सिंह रावत मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button