सीडीओ ने की ग्राम्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विकास भवन साभागार में अपर आयुक्त सदस्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग, उत्तराखण्ड, पौड़ी के एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम्य विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों को प्रारम्भ करने से पूर्व योजना बनाऐं एवं उस योजना के अनुसार कार्यों को करें चूकि योजना के अन्तर्गत कार्य तेजी व गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों की साफ-सफाई समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व दिया जाता है उसे पूरी निष्ठा से पूर्ण करें। उन्होने सम्बनिधत खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कार्य के दौरान किसी को भी कोई समस्या आती है तो अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराऐं ताकि कार्यो मे आ रही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से किया जा सके। उन्होने कह कि मत्स्य पालन से जुडेघ् लोगों से समन्व्य स्थापित करें ताकि मत्स्य पालन के क्षेत्र में तेजी लाई जा सके। उन्होने उप कार्यक्रम अधिकारी काशीपुर की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी को वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर जो भी वसूली लम्बित है उसे शीघ्रता से पूर्ण करते हुए पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि क्षेत्रों में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की फोटो व विडियो भी बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कृत्रिम गृभाधान व चारा आदि की व्यवस्था भी कराई गई जिस पर अधिकारी विशेष ध्यान दे ताकि पशुओं की नस्ल में भी सुधार किया जा सके। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना में अन्तर्गत काशीपुर बी0डी0ओ0 के सराहनीय कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रशंसा की। इस दौरान उन्होने विकास खण्डवार एस0 एच जी0, वी0 ओ0 एवं सी एलएफ फाॅरमेशन, आर एफ, सीआईएफ, एमसीपी, सीसीएल, समूहों के बचत खातों की समीक्षा, एमकेएसपी, ग्रोथ सेन्टर, सरस विपणन केन्द्र, प्रधानमंत्री वन धन योजना, नैनो पैकेजिंग युनिट, एनआरएलएम, एफ एस एस ए आई व अन्य रजिस्टेªशन से सम्बन्धित आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा में अपर आयुक्त सदस्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग रोशन लाल ने कहा कि मेरे द्वारा जिन ब्लाॅक का भ्रमण किया गया है उन ब्लाॅक के खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक अपने कार्य माह फरवरी तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर ले। उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के कुशल नेतृत्व में सम्बन्धित बी0 डी0 ओ0 कार्यो को समय से पूर्व व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, बी0डी0ओ0 जय किशन (प्रशिक्षु आई0ए0एस0), मंगल चन्द्र जोशी, एन0सी0 नैनवाल, हरीश चन्द्र जोशी, ब्लॉक मिशन मैनेजर खीमानन्द बुदलाकोटी, उप कार्यक्रम अधिकारी नीरज जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, पवन चैाहन, अमित मेहरा, अनिल झाम आदि उपस्थित