त्यूणी अग्निकांड की जांच के लिए सीडीओ जांच अधिकारी नामित
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के तहसील त्यूनी क्षेत्र के अन्तर्गत त्यूनी मोटर पुल के समीप मौजा वृनाड वास्तिल में 01 चार मंजिला सकड़ी के आवासीय भवन में 06 अपै्रल 2023 की सांय लगभग 04ः00 बजे आग लगने की घटना घटित हुई है। उक्त घटना में आवासीय जल कर नष्ट हो गया है साथ ही 01 महिला, 01 पुरुष एवं 01 बच्चा आग की चपेट में आने से झुलस गये तथा 04 बच्चों की आग में जलने से मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण की जांच हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त घटना के संबंध में यदि कोई व्यक्ति कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है अथवा व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहता हो तो 30 अपै्रल 2023 तक अपरान्ह 05ः00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी लिखित साक्ष्य प्रस्तुत प्रेषित कर सकता है साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उक्त तिथि के उपरान्त किसी प्रकार के साक्ष्य का संज्ञान लिया जाना संभव नहीं होगा।