News UpdateUttarakhand

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली बैठक

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से 31 जनवरी से आरम्भ होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान को कारगर तरीके से संपादित करने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों (स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, पुलिस, राजस्व विभाग आदि) को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने तथा मास्क पहनते हुए सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो के टीके से छूटनें न पाये तथा जिन क्षेत्रों में बच्चों के वंचित रहने की संभावना रहती है उसके लिए विशेष प्लान बनाते हुए टीकाकरण करें। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ आर.के दीक्षित ने अवगत कराया कि 31 जनवरी को पूरे जनपद में बूथ-डे के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर और सरकारी अस्पतालों में पोलियो का टीका लगाया जायेगा। तथा 1 फरवरी से 06 तक मैदानी क्षेत्रों में तथा चकराता और कालसी जैसे पर्वतीय विकासखण्डो में डोर-टू-डोर अभियान कवेल 2 दिन 01 से 2 फरवरी को चलाया जाएगा। उन्होंने 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 31 जनवरी को नजदीकी पोलियो बूथ पर लाने तथा टीके से वंचित रह गए बच्चों को डोर-टू-डोर अभियान में टीका लगवाने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button