News UpdateUttarakhand

सीडीओ ने बैंक के प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

देहरादून। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस तक पंहुचाने तथा विभागों एवं बैंकों द्वारा इस हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिये जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभागों के साथ ही बैंक के प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति बढाने तथा बैंक को विशेष अभियान चलाते हुए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने तथा बैंको को नवम्बर तक लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए जो बैंक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी। साथ ही कतिपय बैंको द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रवृत्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए रेखीय विभाग एवं बैक आपसी समन्वय करें जंहा पर कोई तकनीकि दिक्कत आ रही है उसका निस्तारण करें हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओे की प्रगति बढाएं तथा इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करे। उन्होंने रेखीय विभागों को उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओे का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, लीड बैंक प्रबन्धक कुलबीर सिंह पांगती, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पाण्डे, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र शैलेन्द्र नेगी, नगर निगम ऋषिकेश वरूण मल्होत्रा, नगर निगम देहरादून, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, डोईवाला, मसूरी, पर्यटन के अधिकारियों कर्मचारियों सहित विभिन्न बैंको के प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button