बिजली चोरी में पांच लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज
विकासनगर। पछुवादून में बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी बिजली चोरी कर रहे हैं। ऊर्जा निगम ने गुरुवार को अभियान चलाकर सहसपुर थाना क्षेत्र के पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी। उपखंड हरबर्टपुर के अवर अभियंता की तहरीर पर सहसपुर थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गुरुवार को बिजली चोरी की शिकायतें मिलने पर उपखंड सहसपुर की टीम ने एसडीओ अश्वनी कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की। छापेमारी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। जिस पर कार्रवाई करते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने चोरी के केबल और अन्य उपकरण जब्त कर कब्जे में ले लिए। ऊर्जा निगम उपखंड हरबर्टपुर के अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने सहसपुर थाना पुलिस में जाहिद अली पुत्र सईद निवासी जाटोवाला-सभावाला, नाजिम पुत्र रसीद निवासी जाटोवाला-सभावाला, साजिद पुत्र वहीद निवासी हिंदूवाला सभावाला, सुरेश पाल चौधरी पुत्र शंभू सिंह निवासी डांडीपुर, दिलशाद पुत्र नवाब निवासी खुशहालपुर सहसपुर के खिलाफ तहरीर दी। उधर, एसएसआई प्रमोद शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अवर अभियंता की तहरीर पर विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।