National

कार में तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

नई दिल्ली । नजफगढ़ रोड पर चलती कार द्वारा कांवड़िये को टक्कर मारने की घटना के एक दिन बाद मोतीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। गौरतलब है कि मोतीनगर मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ रोड पर मंगलवार को कांवड़ियों ने जोरदार हंगामा किया था। कांवडियों को जब पता चला कि कार ने एक कांवड़िये को पहले टक्कर मार दी और बाद में कार सवार युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। कार युवती चला रही थी। इसके बाद कांवड़ियों का पूरा समूह घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया और कार सवार युवती व युवक के साथ झगड़ने लगा। स्थिति उग्र होते देख कार सवार युवती व युवक कार से किसी तरह निकलने में कामयाब हो गए। इसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर खूब हंगामा किया। उन्होंने कार को पलट दिया और लाठी-डंडों से उसमें जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां मौजूद अन्य कारों को भी उन्होंने नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही तत्काल पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन, पुलिस अधिकारी जब पहुंचे, तब वहां कोई भी कांवड़िया नहीं था। अधिकारियों के अलावा घटनास्थल पर पुलिस की चार पीसीआर गाड़ी भी पहुंची थी।

फुटेज की होगी जांच  पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ वीडियो फुटेज पुलिस को मिले हैं। एक फुटेज में दो पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर नजर आ रहे हैं। ये दिल्ली पुलिस के हैं या होम गार्ड के, इस बात का पता लगाया जाएगा। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान की कोशिश करेगी।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी हुआ था हंगामा  इससे पहले बल्लभगढ़ के गांव सुनपेड़ के पास डाक कांवड़ लेने जा रहे कुछ कांवड़ियों ने वहां से गुजर रहे एक कार चालक पर महिला को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। पीड़ित का आरोप है कि युवकों ने बेस बॉल के डंडों से उन्हें पीटा और कार के शीशे भी तोड़ दिए। इसके विरोध में पीड़ित के परिजनों ने रात को सुनपेड़ के पास जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना सदर प्रभारी ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।जानकारी के मुताबिक, गांव डीग निवासी ब्रह्मानंद रविवार रात को कहीं से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गांव सुनपेड़ के पास से कुछ युवक डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान उनके परिजन भी साथ थे। कांवड़ियों से आगे निकलने के दौरान ब्रह्मानंद की कार के सामने एक महिला आ गई। उसे हटाने के लिए उन्होंने कार का हार्न बजाया तो अचानक महिला गिर गई। टक्कर लगने से हादसा होने का समझ कर कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button