कौड़ियाला के पास कार नदी में गिरी, चार लोग थे सवार, सर्च अभियान जारी
ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। कार में केदारनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे मेरठ के चार लोग सवार थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक चारों लोगों का कुछ भी अता पता नहीं चल पाया है।
बुधवार तड़के ब्यासी चौकी पुलिस को स्थानीय होटल संचालक से कौड़ियाला के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गंगा में गिरने की सूचना मिली। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रस्सी के सहारे टीम खाई में उतरी, जहां एक कार की नंबर प्लेट, बैग, मोबाइल आदि सामान पड़ा था। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बैग में एसडीआरएफ को उत्तरप्रदेश के मेरठ के शास्त्रीनगर के रहने वाले पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा का आधार कार्ड मिला। पुलिस ने पंकज शर्मा के परिजनों से संपर्क किया।
परिजनों ने बताया कि पंकज शर्मा के साथ गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शन लाल जैन, नितिन (25 वर्ष) पुत्र राजेश, हर्ष गुर्जर (19 वर्ष) पुत्र संजय तिवारी मेरठ से केदारनाथ धाम पहुंचे थे। सभी लोग मेरठ के शास्त्रीनगर के ही रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार को सभी लोग केदारनाथ धाम से वापस लौट रहे थे। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्राथमिक तौर तो लग रहा है कार गंगा में गिर गई होगी। पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, इसलिए सर्च अभियान के लिए डीप डाइविंग टीम की मदद ली गई। टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक चारों लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।