News UpdateUttarakhand

कैप्टन एमआर गोहलान हुए आम आदमी पार्टी में शामिल’

देेहरादून। आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय पार्क रोड देहरादून में कैप्टन गोहलान (सेवानिवृत्त) ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। कैप्टन गोहलान के साथ कैप्टन (सेवानिवृत्त ) उत्तम सिंह ने भी आदमी पार्टी का दामन थामा।
इस मौके पर कैप्टन गोहलान ने कहा की आज अगर कोई पार्टी काम करके जनता के बीच बनी हुई है तो वह आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बहुत अच्छा काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार यह एक बड़े मुद्दे एवं चुनौती है लेकिन दिल्ली सरकार ने बखूबी इन पर खरा उतर कर दिखाया है। वही कैप्टन उत्तम सिंह ने केजरीवाल सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मान राशि एक करोड रुपए दिए जाने की भी प्रशंसा की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द  ने कहा कि कैप्टन गोहलान एवं कैप्टन उत्तम सिंह के आ जाने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं खासकर कैंट विधानसभा मजबूत होगी इस अवसर पर समाजसेवी संजीव कुमार, एवं उद्योगपति सरदार राशपाल  सिंह चंदन ने भी पार्टी का दामन थामा। श्री आनंद ने बताया की आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर बहुत से लोग आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में कल रात कैंट विधानसभा क्षेत्र में गोविंदगढ़ एवं श्रीदेव सुमन नगर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया अंत में आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां निरंतर बढ़ता जा रहा है एवं खासकर कैंट विधानसभा में लोगों के रुझान से वह उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button