कैंट विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को लेकर आज कांग्रेसियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी परिषद, गढी कैन्ट को दिया ज्ञापन
देहरादून। कैंट विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को लेकर आज कांग्रेसियों ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी के नैत्रत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी परिषद, गढी कैन्ट ,देहरादून को ज्ञापन देकर अविलम्ब समस्याओं के निराकरण की माँग की जोशी ने कहा कि कैन्ट विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं के संदर्भ में।हम सभी कांग्रेसजन आपका ध्यान कैन्ट विधानसभा की निम्न मुख्य समस्याओं की ओर आकर्षित कराते हुए इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करते हैंः-
1. वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है तथा महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। बीमारी की दूसरी लहर समाप्त होने के पश्चात विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। अतः पूरे कैन्ट क्षेत्र में सैनिटाईजेशन का कार्य निरंतर जारी रखा जाय।
2. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है तथा कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों यथा; दशहरा ग्राउण्ड, नेहरू पार्क, विंग नं0 6, विंग नं0 3 के आस-पास गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं। गन्दगी के कारण बरसाती बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है। अतः इन क्षेत्रों में बरसात से पहले सफाई व्यवस्था कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव हेतु पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
3. कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें एवं आपराधिक घटनाओं का भय बना रहता है। अतः कैन्ट क्षेत्र में पथ प्रदर्शक स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र दुरूस्त किया जाय।
4. यह भी संज्ञान में लाना चाहते हैं कि कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यापारियों, ठेली पटरी वालों के व्यवसाय के साथ ही रोज मर्रा की मजदूरी करने वाले लोगों के व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पडे हुए हैं तथा उनके सामने दो जून की रोटी का भी संकट खडा हो चुका है ऐसे समय में कैन्ट बोर्ड की ओर से लिए जाने वाले टैक्स जमा करना इन लोंगों के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। अतः कैन्ट क्षेत्र में सभी प्रकार के टैक्स माॅफ किये जांय जिससे लोगों को राहत मिल सके।
5. छावनी क्षेत्र में लोगों को भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत करने के लिए कई माह तक इंतजार करना पड़ता है तथा अपने सारे काम छोड कर मानचित्र पास कराने के लिए छावनी परिषद के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसके कारण वे समय रहते अपना आवासीय मकान नहीं बना पाते हैं। अतः आवासीय भवनों के मानचित्र पास करने के लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की जाय।
आपसे आग्रह है कि जनहित के उपरोक्त बिन्दुओं पर यथाशीघ्र निर्णय लेते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे। पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने भी केंट सीईओ से तत्काल समस्याओं के निराकरण की मांग करी और कहा कि कोरोना महामारी में कई मामलों में कैंट बोर्ड को लचीला रुख अपनाना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके ।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्य मंत्री व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक मनीष कुमार, प्रदेश सचिव जगदीश धीमान, पीयूष गॉड कांग्रेस सेवा दल, अशोक मल्होत्रा, जहांगीर खान, राजेंद्र मौर्य, अंकित शर्मा, हरिलाल , परवीन वर्मा, विकी नायक, दिव्यम अग्रवाल, अशोक वर्मा ,सुधीर चौधरी, रणबीर नेगी आदि उपस्थित थे।