Entertainment

हाई-ग्रेड कैंसर जूझ रही हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस- सोनाली बेंद्रे

नई दिल्ली । बॉलीवुड के लिए एक बेहद बुरी खबर है। एक्टर इरफान खान के बाद अब मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सोनाली ने बताया है कि उन्‍हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और वह इसका इलाज न्‍यूयॉर्क में करा रही हैं। सोनाली ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी आशंका मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई, जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। अदाकारा ने आगे लिखा, ‘इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं। मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं और खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।सोनाली ने लिखा, ‘इससे निपटने के लिए तुरंत एक्शन लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं था। इसलिए अपने डॉक्टरों की सलाह पर मैं न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही हूं। हम सकारात्मक रहें और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं। मुसे जिससे बहुत मदद मिली वह बीते कुछ सालों में मिलने वाला प्यार और सपॉर्ट है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। मैं इस जंग में आगे बढ़ रही हूं यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है।’बता दें कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्‍होंने ‘सरफरोश’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘लज्जा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।हाल ही में सोनाली टीवी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में बतौर जज काम कर रही थीं, लेकिन हुमा कुरैशी को उनकी जगह पर रिप्लेस कर दिया गया था। बच्चन परिवार उनके बेहद करीब है। इस परिवार की पार्टियों में हमेशा सोनाली मौजूद रहती हैं। उनके पति गोल्डी बहल और अभिषेक बच्चन भी पक्के दोस्त हैं।

कैंसर से जूझ रहे इरफान खान  बता दें कि अभिनेता इरफान खान भी लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन नाम की एक दुर्लभ कैंसर की बीमारी हुई है। इरफान को इलाज कराते हुए कुछ महीने हो गए हैं और वह ट्विटर पर अपने इलाज के बारे में फैन्स को अपडेट करते रहते हैं। हाल में इरफान ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी बीमारी से कितना डर गए हैं और निराश हो गए हैं। इरफान ने एक बेहद इमोशनल नोट लिखा था जिसे पढ़कर उनके फैन्स का दिल टूट गया था।

मनीषा कोइराला ने भी किया कैंसर का सामना  साल 2012 में मनीषा को ओवरियन कैंसर हुआ था। कई महीनों तक उनका इलाज न्यूयॉर्क में चला। उन्होंने कैंसर के अपने अनुभव के बारे में कहा कि पहले उन्हें यह सिर्फ सामान्य सी फूड पॉइजनिंग लग रही थी। जिससे उनका पेट बार-बार फूलता था। उस दौरान उनका वजन भी अचानक काफी कम होने लगा था। इस वजह से उन्होंने मुम्बई में चेकअप करवाया, वहां उन्हें अपने इस अंडाशय कैंसर के बारे में पता चला। उनके इंडिया से बाहर न्यूयॉर्क में कई कीमो सेशन्स हुए। मनीषा ने इस बीमारी के साथ पूरी ह‍िम्मत से जंग लड़ी और साल 2014 तक उन्होंने इससे पूरी तरह मुक्ति पा ली। मनीषा ने ठीक होने के बाद फिल्म ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में फिर से एंट्री की। हाल में वह फिल्म संजू में संजय दत्त की मां नर्गिस का किरदार निभाया है।

कैंसर से लीजा रे भी गुजर चुकी हैं  टीवी होस्ट और एक्ट्रेस लीजा रे प्लाज्मा सेल्स कैंसर से गुज़र चुकी हैं। साल 2009 में उन्हें इस रेयर कैंसर के बारे में मालूम हुआ। 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया। इससे उनके खून के व्हाइट ब्लड सेल्स में बनने वाले एंटीबॉडीज को फिर से रिकवर किया गया, लेकिन आज भी इस कैंसर का इलाज जारी है। इसी वजह से आज भी वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्जियां ही खाती हैं।

अनुराग बासु ने कैंसर पर पाई जीत  बर्फी, मर्डर और गैंगस्टर जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बासु को 2004 में ब्लड कैंसर हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें 3 से 4 महीने का वक्त दिया और कहा कि वो इससे ज़्यादा नहीं जी पाएंगे, लेकिन वो लड़े और उन्होंने कैंसर को हराया।

सिक्सर किंग ने दी कैंसर को मात
साल 2012 में क्रिकेटर युवराज सिंह के बाएं फेफड़े में कैंसर का पता चला था, जिसके बाद युवराज सिंह को अमेरिका में कीमोथेरेपी के लिए ले जाया गया था। युवराज सिंह न सिर्फ पूरी तरह ठीक हुए, बल्कि उन्होंने टीम इंडिया में वापसी कर मैच भी खेले।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button