Ajab-GajabNews UpdatePoliticsUttarakhand

कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे जिला टिहरी कारागार

टिहरी। कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जिला टिहरी कारागार पहुंचे। यहाँ उन्होंने श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल में बिताए 19 दिनों का स्मरण किया। साथ ही वहाँ कैद 201 कैदियों से मुलाकात की।
     जिला कारागार में कैदियों से मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान टिहरी जेल में 19 दिन कार सेवकों के साथ बताएं। बताया कि टिहरी जेल का शुभारंभ कैदियों के रूप में हमारे ही द्वारा ही किया गया।
     इस दौरान डॉ अग्रवाल ने जेल में सजा काट रहे कैदियों से मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जेल प्रशासन को उनकी ओर से मिष्ठान वितरित करने के लिए कहा।
     प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने जेलर रामेश्वर सिंह राणा से जेल में बंद कैदियों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। जेलर राणा ने बताया कि जेल की क्षमता 150 है जबकि जेल में 201 कैदी रह सकते हैं।
      इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नोटियाल, जिला रामेश्वर सिंह राणा, एसपी जेआर जोशी, एसआई महावीर रावत, एसआई महेंद्र पाल सिंह, अखिलेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button