कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत ने चार करोड 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय का भूमि पूजन कर आधार शिला रखी
पौडी गढवाल। आज उत्तराखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत ने जिला पौडी गढवाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के दिवई ग्राम में चार करोड 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस महाविद्यालय का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। तथा यहॉ पर डिग्री की पढाई सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दी जायेगी, इससे हमारे छात्र छात्राओं का धन एवं समय की बचत भी होगी तथा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु दूर नही जाना पडेगा। प्रमुख बीना राणा ने कैविनेट मंत्री एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का अपने विकास खण्ड के महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के आगमन पर हार्दिक धन्यवाद दिया, आज हमारे कैविेनेट मंत्री डा0धन सिह रावत द्वारा विकास खण्ड की बहुप्रतिक्षित मॉग पूरी कर दी है मै पूरे विकासखण्ड की ओर से मा0मुख्यमंत्री जी एवं कैविनेट मंत्री का धन्यवाद करती हॅू हम लोग कई वर्षो से कल्जीखाल विकास खण्ड में महाविद्यालय खोलने की मॉग करते आ रहे थे लेकिन आज मंत्री जी द्वारा हमारी वर्षो पुरानी मॉग पूरी कर हमें एक अनमोल धरोहर प्रदान की है मै यहॉ पर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों का हार्दिक अभिनन्दन करती हॅू इस विकास खण्ड के लिए यह एक बहुत बडी उपलब्धि है मै ग्राम दिवई के नागरिकों का भी दिल से धन्यवाद करती हॅू कि उन्होने अपनी भूमि देकर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिह राणा ने कैविनेट मंत्री धन सिह रावत को शॉल ओढाकर एवं बुकैं देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक राकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान दिवई अनिता देवी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, अजय पटवाल, बडी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण तथा दूर दूर से आये अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।