PoliticsUttarakhand

कैबिनेट बैठक में अपने पक्ष में फैसला होने के उपरान्त आंदोलनरत संविदा कर्मियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जताया आभार

देहरादूनः  स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मी ने जो सैकड़ों दिनों से आंदोलनरत थे। विगत दिवस कैबिनेट बैठक में अपने पक्ष में फैसला होने के उपरान्त उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का संघर्ष के दौरान साथ देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनसे मुलाकात कर उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि कोरोना वायर्स के आन्दोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी लडाई मे सहयोग करते हुए उनको सेवा विस्तार दिये जाने की लगातार मांग की गई थी।
ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायर्स की सेवायें समाप्त कर दी गई थी तथा उनके लम्बे आन्दोलन के उपरान्त सरकार द्वारा उनका सेवा विस्तार किया गया है। करन माहरा ने आन्दोलन के समय कोरोना वायर्स के साथ की गई पुलिस बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए घायल आन्दोलनकारियों से चिकित्सालय में मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कोरोना वायर्स के कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिये जाने तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया था। सेवा विस्तार मिलने के उपरान्त आज कोरोना वायर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री करन महरा का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी संविदा कर्मी साथियों को संयम रखने के लिए और एकजुटता के साथ संघर्ष करने के लिए बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी भारत जोडो यात्रा पी0के0 अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, मानवेन्द्र सिंह, विरेन्द्र पोखरियाल, मीडिया पैनलिस्ट राजेश चमोली, नवनीत सती, कपिल भाटिया, राॅबिन त्यागी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button