पौधारोपण और रक्तदान करके मनाया सीए दिवस
ंहल्द्वानी। ब्रांच ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने वृक्षा रोपण एवं रक्तदान करके सीए दिवस मनाया। हल्द्वानी में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फूलचैड़ में पौधा रोपण किया गया , जहाँ पौधों को बचाने (ट्री एडॉप्शन)की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
उधर दूसरी तरफ रुद्रपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने इंद्रा चैक के ब्लड बैंक में रक्त दान किया जिसमें लगभग 40 यूनिट रक्तदान किया गया। हर वर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड एकाउंट्स दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष अपनी स्थापना की ७५वीं वर्ष गाँठ मना रहा है, 1 जुलाई 1949 को चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम, 1949 के अधीन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी से सीए सरोज आनंद जोशी, सीए नवीन सती, सीए पंकज कबडाल, सीए दिग्विजय सिंह , सीए अमन शाह, सीए रोहित कांडपाल, सीए कमलेश जोशी साथ ही इंटर कॉलेज के प्राध्यापक आशीष शर्मा, एनएसएस प्रभारी लाल सिंह, शिक्षक डॉ दिनेश कर्नाटक आदि मौजूद थे। रुद्रपुर से रक्तदान शिविर में सीए हरनाम चैधरी, सीए अशोक सिंघल, सीए अभिषेक बाटला, सीए सारांश सुखेजा , सीए मोहित देव, सीए कपिल अरोड़ा, सीए सूरज, सीए कैलाश गर्ग, सीए मनीष अग्रवाल, सीए चेतन खुराना, सीए तपस, सीए राकेश बत्रा , सीए रिद्धिमा कक्कड़ आदि शामिल हुए।