News UpdateUttarakhand

पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय व महासचिव बीएन राय बने

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के नए पदाधिकारियों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने बताया कि चुनाव में सीए आशुतोष पांडेय अध्यक्ष, बीएन राय महासचिव एवं विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मॉडल कॉलोनी में स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित ने पूर्वांचल उत्थान संस्था के चुनाव परिणाम की घोषणा की।‌ उन्होंने कहा सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर सीए आशुतोष पांडेय बीएन राय एवं विनोद शर्मा ने आवेदन किया था। उनके सामने किसी अन्य प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया। इसके चलते सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि वें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन कर सुचित करेंगे। उन्होंने सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर शशि भूषण पांडेय एवं संतोष कुमार का विशेष सहयोग करने के लिए आभार जताया। इस मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे ने कहा कि पूर्वांचल समाज को एकजुट करना उनका पहला लक्ष्य है।
रोजी रोटी की तलाश में घर बार से दूर रहकर पूर्वांचल समाज के लोगों ने मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया है। लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं प्राप्त हुआ जिसके वें वास्तविक हकदार हैं। पूर्वांचल समाज को गौरव प्रदान करने के लिए पूर्वांचल उत्थान संस्था समर्पित होकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा पूर्वांचली लोक संस्कृति, परंपरा, रिती रिवाज, धार्मिक उत्सव, सामाजिक सुरक्षा के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार लिए संस्था बढ़ चढ़कर कार्य करेगी। नवनिर्वाचित महासचिव बीएन राय ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि समाज की ओर से दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा पूर्वांचल समाज के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय स्तर पर संस्था का खड़ा करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर पं बलराम शुक्ल, विभाष मिश्रा, रविशंकर झा, अबधेश झा, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, एड अरविंद कुशवाहा, पं त्रिपुरारी झा, दिलीप कुमार झा, राजकुमार मुखर्जी, राजेश झा, अशीष कुमार झा, प्रशांत राय, के एन झा, अनिल झा, दीपक कुमार झा, अमरनाथ झा, राज नारायण मिश्र, विनोद शर्मा, रामसागर जायसवाल, रामसागर यादव , काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद साह, धर्मेंद्र साहु , रंजीता झा, गौरव यादव, अतुल राय, रूप लाल यादव, आचार्य उद्धव मिश्रा, पं भोगेंद्र झा, पं विनय मिश्रा, डॉ निरंजन मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव, राकेश राय, वरुण शुक्ला, कामेश्वर यादव, संतोष यादव, राजेश शर्मा, अमित कुमार साही, अजय कुमार सिंह, कृष्णानंद राय, राजेश राय,अरविंद मिश्रा,राकेश कुमार मिश्रा, शशि भूषण पांडेय सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button