Uttarakhand

बायर्स सेलर मीट में 11 जनपदों के हथकरघा एवं हस्तशिल्पी ने लिया भाग

देहरादून। आयोजक उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून एवं प्रायोजक विकास आयुक्त (हथकरघा) भारत सरकार द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में दिन प्रतिदिन दूनवासियों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। यह एक्सपो 10 जनवरी तक दूनवासियों के लिए लगा रहेगा। नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में 200 स्टॉल लगाये गये हैं जिसमें 45 स्टॉल उत्तराखण्ड के हैं। भारत के लगभग 17 राज्यों के हथकरघा बुनकरों के स्टॉल इस एक्सपों में लगे हैं। सर्दीयों का मौसम है और देहरादून में कड़ाके की ठंड हो रही है लेकिन दूनवासियों का नैशनल हैण्डलूम एक्सपो के लिए क्रेज बढ़ाता ही जा रहा है। दूनवासी जमकर खरीददारी कर रहे है। यहां हैण्डलूम में दूनवासियों के लिए हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार गरम कपड़े किफायती दामों में उपलब्ध हैं। यहां दून की महिलाओं के लिए हर प्रकार की साड़िया, सूट व गरम कपड़े जो की हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार किए हुए उपलब्ध हैं। नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में शुक्रवार को बायर्स सेलर मीट का आयोजन किया गया जोकि विकास आयुक्त हस्तशिल्प भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय की स्वीकृत एकीकृत हस्तशिल्पी विकास एवं प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत है। यह योजना 11 जनपदों के 15 ब्लॉकों में चल रही है। यह बायर्स सेलर मीट का प्रोग्राम 4 से 6 जनवरी तीन दिवसीय रखा गया है। जिसमें टिहरी के भिलंगना ब्लॉक, रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक, पिथौरागढ़ के धारचूला मुनस्यारी ब्लॉक, चमोली के जोशीमठ कर्णप्रयाग ब्लॉक, ऊधमसिंह नगर के जसपुर ब्लॉक, उत्तरकाशी के टूण्डा भटवारी ब्लॉक, नैनीताल के हल्द्वानी ब्लॉक, बाग्गेश्वर के बाग्गेश्वर ब्लॉक, देहरादून के सहसपुर ब्लॉक, हरिद्वार के रूड़की ब्लॉक व अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉकों में यह योजना चल रही है। निदेशक उद्योग सुधीर चंन्द्र नौटियाल ने बताया कि बायर्स सेलर मीट में रिंगला, वुड क्राफ्ट, ऐपण, मुज ग्रास, कारपेट, जुट बैग,ज्वैलरी, प्रिटिंग, पोट्री आदि तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना में पांच हजार हस्तशिल्पीयों ने प्रशिक्षण लिया है। कुमांऊ बांसध्रिंगाल हस्तकला स्वायत सहकारिता से आये महेश चन्द्र आर्या ने बताया कि हमारे यहां हॉटकेश, हैगिंग लैम्प, दिवाल लैम्प, पेन स्टैण्ड, गिलास स्टैण्ड, पोस्टर, ज्वैलरी बॉक्स व फ्लावर पॉट तैयार किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह सारा उत्पाद बांस व रिंगाल से तैयार किया जाता है। बायर्स सेलर मीट में राजीव रावत ने कहा कि नैनी इण्टरनेशनल हथकरघा, विलेज क्रिएशन की सुजाता आनंद ने बताया कि हम वुड, कॉपर व ऐपण, एथनीक लाईफ स्टाईल सोम सुभ्ररा न्यूजीलैण्ड व विनीत मैसी ने बताया कि हम हथकरघा के उत्पाद खरीदते व बेचते हैं। नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल, उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button