News UpdateUttarakhand
कारोबारियों ने किया लकड़ी नीलामी का बहिष्कार
हल्द्वानी। लालकुआं के वन विकास निगम लकड़ी डिपो में बुधवार को लकड़ी की नीलामी होनी थी, लेकिन लकड़ी कारोबारियों ने नीलामी का बहिष्कार किया है। लकड़ी कारोबारियों ने नीलामी का बहिष्कार करते हुए वन विकास निगम पर आरोप लगाया है कि देश में मंडी शुल्क खत्म होने के बावजूद निगम लकड़ी नीलामी में मंडी शुल्क के नाम पर ढाई प्रतिशत शुल्क वसूल रहा है।
लकड़ी कारोबारियों का कहना है कि उत्तराखंड में लकड़ी की नीलामी उत्तर प्रदेश एक्ट के तहत ही की जाती है। उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क खत्म कर दी गई है, जबकि केंद्र सरकार ने देश के सभी मंडियों से मंडी शुल्क खत्म कर दिया है। बावजूद वन विकास निगम हल्द्वानी मंडी शुल्क के नाम पर नीलामी में ढाई प्रतिशत शुल्क ले रहा है, जिसका उन्होंने विरोध किया है। लकड़ी कारोबारियों का कहना है कि वन विकास निगम शासनादेश नहीं पहुंचने का हवाला देकर मंडी शुल्क ले रहा है, ऐसे में लकड़ी कारोबारियों से मंडी शुल्क गलत तरीके से लिया जा रहा है। लकड़ी कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि वन विकास निगम जब तक मंडी शुल्क खत्म नहीं करेगा तब तक लकड़ी कारोबारी लकड़ी की नीलामी में प्रतिभाग नहीं करेंगे। हर महीने होने वाली लकड़ी नीलामी कोरोना महामारी के चलते टाली गई थी, लेकिन आज करीब 5 करोड़ के आस-पास की लकड़ी की नीलामी होनी थी, जिसका कारोबारियों ने बहिष्कार किया है।